How do MMS get leaked? अक्सर हम सभी सोशल मीडिया के माध्यम से ये देखते हैं कि आज फलाने व्यक्ति का एमएमएस लीक हुआ है. लोग जमकर इस तरह के कंटेंट को शेयर भी करते हैं. MMS को अगर आप सिर्फ वीडियो समझते हैं तो ऐसा नहीं है. दरअसल, एमएमएस कई तरह के होते हैं और इसमें वीडियो, शॉर्ट जीआईएफ, ऑडियो क्लिप, पिक्चर, स्लाइड शो आदि शामिल है. यानी इन तरहों का कोई भी क्लिप एमएमएस कहलाया जाता है. MMS सोशल डोमेन में लीक होना कई बार लोगों को खुदकुशी करने तक पर भी मजबूर कर देता है. आज हम आपको ये बताएंगे कि एमएमएस कैसे लीक होते हैं और आप किस तरह इनसे बच सकते हैं.


कैसे लीक हो जाते हैं एमएमएस?



  • एमएमएस लीक होने का एक मुख्य कारण है रिवेंज. दरअसल, कपल्स में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जब वह एक साथ होते हैं तो वह अपने निजी पलों को कमरे में कैद कर लेते हैं. लेकिन जैसे ही उनके बीच दूरियां या लड़ाई होती है तो पार्टनर बदले के लिए MMS को सोशल मीडिया पर शेयर करता है या कई बार धमकी देता है. ऐसे में हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आप अपने पार्टनर के साथ मिलते हैं तो ये जरूर देखें कि क्या कोई हिडन कैमरा तो कमरे में नहीं लगा है. यदि आप दोनों अपनी इच्छा से भी किसी पल को रिकॉर्ड कर रहे हैं तो उसे देखने के बाद डिलीट कर दें ताकि आपकी सेफ्टी इस डिजिटल युग में बनी रहे. 

  • एमएमएस लीक होने का एक कारण ये भी होता है जब आप अपने मोबाइल फोन पर सिक्योरिटी लगाकर नहीं रखते और इसे किसी भी दूसरे व्यक्ति को थमा देते हैं. ऐसे में सामने वाले व्यक्ति आपकी निजी जानकारी का गलत तरीके से फायदा उठा सकता है या भविष्य के लिए उसे स्टोर कर सकता है.

  • जब भी स्मार्टफोन को बाजार में ठीक करवाने के लिए दें तो अपने निजी पलों को डिलीट कर दें या फिर अपनी आंखों के सामने गैजेट को हाथों-हाथ ठीक करवाए ताकि डाटा का कोई गलत इस्तेमाल न करें. फोन में सिक्योरिटी जरूर लगाएं.  

  • हैकिंग के जरिए भी एमएमएस लीक होते हैं. वैसे तो हैकर्स सिर्फ पैसों के लिए डाटा को चुराते हैं लेकिन कई बार एमएमएस या फोन में निजी जानकारी मिल जाने से भी वे लोगों को टारगेट करते हैं. इससे बचने के लिए कभी भी अपने फोन में थर्ड पार्टी ऐप्स को न रखें और किसी भी अनजान लिंक पर भी क्लीक न करें. 

  • इस वक्त बाजार में AI की खूब चर्चा है और पॉजिटिव साइड के अलावा AI का गलत तरीके से भी इस्तेमाल किया जा रहा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीपफेक की मदद से आपके द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई वीडियो, फोटो और ऑडियो को गलत तरीके से आगे रखा जाता है. सरकार और पुलिस भी इस विषय में लोगों को कई बार आगाह कर चुकी है कि अपने निजी पलों को सोशल मीडिया पर अपलोड न करें. 


कैसे बच सकते हैं आप?



  • सबसे बढ़िया और आसान तरीका एमएमएस लीक होने से बचने का ये है कि आप अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखें और इसे कभी भी कमरे में कैद न करें.  यदि आप कमरे में कुछ कैद भी कर रहे हैं तो इसे इतना सिक्योर रखें कि आपके अलावा इसे कोई भी एक्सेस न कर पाए.

  • संभव हो तो अपने निजी पलों को कुछ समय के बाद डिलीट कर दें और इस तरह की जानकारी को भूलकर भी किसी के साथ शेयर न करें. विशेषकर ग्रुप चैटिंग में ये सब अवॉयड करें.  

  • सोशल मीडिया के माध्यम से अपने पार्टनर के साथ प्राइवेट तस्वीरें शेयर न करें क्योंकि इसका भी आजकल गलत इस्तेमाल किया जाता है.


यह भी पढ़ें:


19 साल के आर्यन ने किया कमाल, ChatGPT के मालिक से अपनी कंपनी में करवाया करोड़ों का निवेश, बनाया ये प्रोडक्ट