Google Map कैसे करता है आपका पीछा! जानें क्या है बचने का उपाय
How Google Map Works: आज के डिजिटल युग में, Google Map हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है. चाहे कहीं घूमने जाना हो या किसी नई जगह का पता लगाना हो, Google Map हमारी हर जरूरत को पूरा करता है.
How Google Map Works: आज के डिजिटल युग में, Google Map हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है. चाहे कहीं घूमने जाना हो या किसी नई जगह का पता लगाना हो, Google Map हमारी हर जरूरत को पूरा करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि Google Map आपकी हर गतिविधि पर नजर रखता है?
Google Map आपकी लोकेशन और मूवमेंट की जानकारी इकट्ठा करता है, जिसे वह आपके Google अकाउंट से लिंक करता है. यह जानकारी न केवल आपकी ट्रैवलिंग हिस्ट्री को रिकॉर्ड करती है, बल्कि आपके रियल-टाइम लोकेशन को भी ट्रैक करती है. यह डेटा Google को आपके व्यवहार और आदतों को समझने में मदद करता है, जिसे वह बेहतर सर्विस और पर्सनलाइज्ड एडवर्टाइजमेंट के लिए इस्तेमाल करता है.
कैसे ट्रैक करता है Google Map?
Google Map का लोकेशन सर्विस फीचर जीपीएस, वाई-फाई और मोबाइल नेटवर्क्स के जरिए काम करता है. जब आप अपने स्मार्टफोन पर लोकेशन सर्विस चालू रखते हैं, तो Google आपकी हर गतिविधि को रिकॉर्ड करता है. 'टाइमलाइन' फीचर के माध्यम से आप खुद देख सकते हैं कि Google ने आपकी कौन-कौन सी लोकेशन सेव की है.
पीछा छुड़ाने का तरीका
यदि आप चाहते हैं कि Google आपकी लोकेशन को ट्रैक न करे, तो नीचे दिए गए तरीकों का पालन करें:
लोकेशन हिस्ट्री बंद करें
अपने Google अकाउंट की सेटिंग्स में जाएं और 'लोकेशन हिस्ट्री' को डिसेबल कर दें. इससे Google भविष्य में आपकी लोकेशन सेव नहीं करेगा.
लोकेशन सर्विस बंद करें
अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर लोकेशन सर्विस को ऑफ कर दें.
टाइमलाइन डेटा डिलीट करें
Google Map के 'टाइमलाइन' सेक्शन में जाकर अपना पुराना लोकेशन डेटा डिलीट करें.
इंकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करें
Google Map में 'इंकॉग्निटो मोड' चालू करें. यह मोड आपकी लोकेशन हिस्ट्री को सेव नहीं करता. तकनीक ने जीवन को आसान बना दिया है, लेकिन गोपनीयता बनाए रखना भी उतना ही जरूरी है. इसलिए, अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए समय-समय पर इन सेटिंग्स की जांच जरूर करें.
यह भी पढ़ें:
Online Shopping करने वालों की बढ़ी मुश्किल, अब ऑर्डर कैंसिल करने पर लग सकता है शुल्क, जानें डिटेल्स