Electric Car : लोगों का इलेक्ट्रिक कारों की तरफ रुझान तेजी से बढ़ा है. लोग अब इलेक्ट्रिक कार के बारे में बात करने लगे हैं. इसे खरीदने के बारे में भी सोचने लगे हैं. इसके पीछे एक बड़ी वजह पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी है. इलेक्ट्रिक कार पेट्रोल-डीजल या दूसरे फ्यूल से नहीं चलती हैं, बैटरी से चलती हैं. ऐसे में, क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर यह काम कैसे करती है? नहीं सोचा है तो चलिए अब हम ही सोचने पर मजबूर कर देते हैं. इलेक्ट्रिक कार को चलाने में कुछ बड़े कम्पोनेंट मैन रोल निभाते हैं. आज की इस खबर में हम इसी बारे में बात करेंगे.


किसी भी इलेक्ट्रिक कार में कुछ कम्पोनेंट बड़ी भूमिका निभाते है. इनमें बैटरी, चार्ज पोर्ट, डीसी/डीसी कन्वर्टर, इलेक्ट्रिक टैक्शन मोटर, ऑनबोर्ड चार्जर, पावर इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर, थर्मल सिस्टम, ट्रैक्शन बैटरी पैक और ट्रांसमिशन शामिल हैं. 


इलेक्टिक कार के टाइप्स



  • इलेक्टिक कार तीन तरह की होती हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.

  • प्लग-इन-इलेक्ट्रिक (Plug-in electric) : यह कार पूरी तरह इलेक्ट्रिसिटी से चलती है और इस पावर तभी मिलती है, जब इस कार को प्लग लगाकर चार्ज किया जाता है.

  • प्लग-इन-हाइबब्रिड (Plug-in hybrid) : मुख्य तौर पर तो यह कार इलेक्ट्रिसिटी से ही चलती है, लेकिन इसके साथ में पारंपरिक फ्यूल इंजन यानी पेट्रोल या डीजल इंजन की सुविधा भी दी होती है. ऐसे में, चार्ज खत्म होने पर आप पेट्रोल या डीजल इंजन पर कार चला सकते हैं.

  • हाइब्रिड इलेक्ट्रिक (Hybrid-electric) : यह कार मुख्यतौर पर पेट्रोल या डीजल इंजन से चलती है, लेकिन इसके साथ में इलेक्ट्रिक बैटरी की सुविधा भी दी जाती है, जो रिजेनरेटिव ब्रेकिंग के जरिये चार्ज की जाती है. इस कार की बैटरी को प्लग इन कर चार्ज नहीं करना पड़ता है. 


इलेक्ट्रिक कार कैसे करती है काम


ऑल-इलेक्ट्रिक व्हीकल (जिन्हें बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (बीईवी) भी कहा जाता है) मोटर को पावर देने वाली इलेक्ट्रिकल इनर्जी को स्टोर करने के लिए बैटरी पैक का सहारा लेते है. गाड़ी को इलेक्ट्रिक पावर सोर्स में प्लग करके बैटरियों को चार्ज कर लिया जाता है. सहायक बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल के एक्सेसरीज को पावर देने का काम करती है. इस पावर से कार के पहिये घूमते हैं, और गाड़ी चल पड़ती है. edfenergy के अनुसार, पारंपरिक फ्यूल इंजन (पेट्रोल या डीजल) वाली गाड़ियों की तुलना में इलेक्ट्रिक कारें तेज गति से चलती हैं. ऐसे में, इलेक्ट्रिक कार ड्राइव करने में हल्की महसूस होती हैं.


यह भी पढ़ें-


मोबाइल छोटा हो या बड़ा या फिर कोई भी लैपटॉप, सबका चार्जिंग सॉल्यूशन हो सकता है सिर्फ टाइप-C


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI