Google सर्च इंजन से यूजर्स कहीं पर भी कोई भी चीज, किसी के भी बारे में सेकेंडों में सर्च करके पता लगा सकते हैं और इसके लिए यूजर्स को पैसे देने या फिर पेड सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं पड़ती है. यूजर्स फ्री में Google सर्च इंजन का जितना चाहे उतना यूज कर सकते हैं. लेकिन इसके बावजूद यूजर्स को फ्री सर्विस देने के बाद भी गूगल की कमाई अरबों में हैं और आपको जानकर हैरानी होगी कि कंपनी हर मिनट में 2 करोड़ रुपये कमा रही है. इसके बाद सभी के मन में ये सवाल आएगा कि फ्री सर्विस देने के बाद भी गूगल इतना कमाई कैसे कर पा रहा है? तो चलिए जानते हैं कि गूगल कैसे अरबों में करता है कमाई .
Advertisement
गूगल Advertisement के जरिए अच्छी खासी कमाई करता है. आप गूगल सर्च इंजन पर कुछ भी सर्च करते हैं. तो रिजल्ट शो होने से पहले आपको ऐड्स दिखाई देते हैं, जिनमें कभी फोटो होती हैं तो कभी वीडियो होते हैं. कंपनियां ऐड्स को प्रमोट करने के लिए गूगल को पैसे देती हैं. इसी के चलते गूगल हर मिनट में 2 करोड़ रुपये कमा रहा है.
Youtube
गूगल की यूट्यूब से भी कमाई करता है. जब भी आप यूट्यूब पर कोई वीडियो चलाते हैं तो उसमें आपको लगभग दो से तीन ऐड्स देखने को मिलते हैं, इन ऐड्स को आप स्किप भी नहीं कर सकते हैं. ब्रॉन्ड्स अपने ऐड्स चलाने के बदले में कंपनी को पैसे देते हैं. इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए कुछ सर्विसेज पेड भी हैं.
Google Play Store
गूगल प्ले स्टोर से भी कंपनी को अच्छा पैसा मिलता है. लेकिन आप सोच रहे होंगे कि यूजर्स के लिए तो ये फ्री है. तो कंपनी कैसे यहां से पैसे कमा रही है, तो बता दें कि प्ले स्टोर पर जो ऐप डेवलपर्स अपने ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट करवाते हैं उन्हें इसके लिए गूगल को पैसे देने होते हैं. इसके अलावा गूगल क्लाउड और प्रीमियम कंटेट जैसी सर्विसेज का यूज करने के लिए भी कंपनी पैसे चार्ज करती है.
ये भी पढ़ें-
Apple MacBook पर मिल रहा सबसे बड़ा ऑफर, सिर्फ कुछ दिनों के लिए मिलेगा ₹47,000 का डिस्काउंट