Google Play Points प्रोग्राम लॉन्च, सर्विस सब्सक्राइब करने पर मिलेंगे प्वाइंट और रिवॉर्ड
Google के ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, गूगल कम्पनी प्ले प्वइंट प्रोग्राम के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपने साथ जोड़ना चाहती है.
Google Play Points Program: Google ने भारत में ‘Google Play Points’ रिवॉर्ड प्रोग्राम लॉन्च किया है. इस पहल के तहत यूजर्स को गूगल प्ले (Google Play) मार्केटप्लेस से गेम, ऐप और सर्विस सब्सक्राइब करने पर प्वाइंट दिए जाएंगे. इस प्रोग्राम को ब्रॉन्ज़, सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम लेवल में डिवाइड किया गया है, जहां यूजर्स को हर लेवल पर अलग-अलग इनाम मिलेंगे. यह सर्विस 28 देशों में शुरू की गई है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
प्वाइंट के साथ मिलेगा Prize
Google के ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, गूगल कम्पनी प्ले प्वाइंट प्रोग्राम के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपने साथ जोड़ना चाहती है. इस पहल के तहत यूजर्स को प्ले स्टोर (Play Store) में गेम, ऐप, इन-ऐप आइटम और सर्विस की खरीदारी करने पर प्वाइंट दिए जाएंगे. इसके साथ ही यूजर्स को ब्रॉन्ज़, सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम लेवल पर डिवाइड किया जाएगा. वहां उनको उनके लेवल के आधार पर प्राइज और ऑफर्स मिलेंगे.
गूगल ने ऐप डेवलपर्स से किया टाई-अप
गूगल ने भारत में अपने प्रोग्राम के लिए 30 से ज्यादा ऐप डेवलपर्स के साथ बातचीत की है. इनमें 8 Ball Pool, The King’s return, Ludo King, and Ludo Star, Truecaller और Wysa जैसी ऐप्स शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी कई अन्य ऐप और गेम डेवलपर्स के साथ अभी बातचीत कर रही है.
इस हफ्ते शुरू होगा प्रोग्राम
गूगल का कहना है कि गूगल प्ले पॉइंट्स (Google Play Points) प्रोग्राम अगले हफ्ते से भारत में शुरू किया जा रहा है. यूजर्स बिना मासिक शुल्क के प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं. इसके लिए उन्हें गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर जाकर अपनी प्रोफाइल पर टैप करना है, और वहां बताए गए इंस्ट्रक्शन फॉलो करने हैं. इसके बाद यूजर्स के अकाउंट पर सर्विस एक्टिव हो जाएगी.
यह भी पढ़ें-