कहीं इस साल जरूरत से ज्यादा तो Uber राइड पर खर्च नहीं कर दिया? जानें यह कैसे पता लगाया जाए
आंकड़े बताते हैं कि एक व्यक्ति सप्ताह में कम से कम एक या दो बार कैब बुक करता है. अधिकतर लोग ट्रैक नहीं करते कि उन्होंने कितना कैब पर खर्च किया है.
Year Ender 2022: उबर और ओला जैसे ऐप ने हमें एक जगह से दूसरी जगह आराम से जाने की सहूलियत दी है. ये ऐप्स समय की बचत करने का काम करते हैं. साथ ही, आप इनपर अपने बजट के अनुसार व्हीकल का चयन भी कर सकते हैं. ओला या उबर पर आप किसी भी समय कैब बुक कर सकते हैं. इन ऐप्स पर आपको सेडान से लेकर एसयूवी तक, जरूरत के हिसाब से व्हीकल विकल्प शो होते हैं. उबर ने अपनी एनुअल रिपोर्ट पेश की है. इसके अनुसार, भारतीयों ने उबर कैब्स में सफर करते हुए करीब 11 अरब मिनट बिताए हैं.
क्या आपने कभी किया है ट्रैक?
बेशक हम भारतीयों ने उबर में करीब 11 अरब मिनट बिताए हैं, लेकिन क्या आपने कभी ट्रैक किया है कि खास तौर पर आपने उबर पर कितना खर्च किया है? आंकड़े बताते हैं कि एक व्यक्ति सप्ताह में कम से कम एक या दो बार कैब बुक करता है. अधिकतर लोग ट्रैक नहीं करते कि उन्होंने कितना कैब पर खर्च किया है. हालांकि, इसको पता लगाने का भी एक तरीका है. आइए नज़र डालते हैं कि आप Uber पर आपने कुल खर्च किए पैसों को कैसे चेक कर सकते हैं. इतना ही नहीं इस तरीके से आपको राइड की संख्या, Uber कैब में बिताया गए समय की भी जानकारी मिलेगी.
Uber पर अपने खर्च की जांच कैसे करें?
- इसके लिए आपको help.uber.com/ पर जाना है.
- यहां पर Uber सपोर्ट विकल्पों में, राइडर्स पर क्लिक करें.
- नीचे स्क्रॉल करें और 'ए गाइड टू उबेर' सर्च करें, और फिर डेटा और प्राइवेसी पर क्लिक करें.
- यहां से अपने व्यक्तिगत डेटा की एक कॉपी का अनुरोध करें.
- अब अपने उबर अकाउंट में लॉग इन करें.
- ओटीपी और पासवर्ड डालकर अपना लॉगिन वेरिफाई करें.
- अब अपनी डेटा रिक्वेस्ट सबमिट करें और वजह (Reason) पर क्लिक करें कि आप अपना डेटा क्यों चाहते हैं.
- सबमिशन करें. इसके बाद, उबर आपको एक कन्फर्मेशन ईमेल भेजेगा.
- इसके बाद, Uber आपको एक या दो दिनों में आपकी रिपोर्ट भेज देगा.
रिपोर्ट में आपकी बुक की गई सभी राइड की डिटेल्स के साथ-साथ उबेर ईट्स ऑर्डर आदि शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: इस साल हर महीने हुआ यूजर्स की प्राइवेसी से खिलवाड़, ये हुए बड़े डेटा लीक्स