Bangladesh Mobile Recharge Cost: भारत में हालही में टेलिकॉम कंपनियों ने मोबाइल रिचार्ज की कीमतों में इजाफा किया है. कंपनियों ने करीब 100 रुपये तक की बढ़ोतरी की है जो आम इंसान के लिए एक बड़ी बढ़ोतरी मानी जा रही है. वहीं बांग्लादेश में हालही में राष्ट्रपति शासन लग गया है.


बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना शेख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. लेकिन क्या आपको पता है कि बांग्लादेश में एक महीने के मोबाइल रिचार्ज के लिए कितने रूपये देने पड़ते हैं. आइए जानते हैं भारत से कितना महंगा या सस्ता है बांग्लादेश में मोबाइल रिचार्ज.


भारत में मोबाइल रिचार्ज की कीमत


आपको बता दें कि भारत में एक महीने के मोबाइल रिचार्ज की बात करें तो यहां पर औसतन एक महीने के लिए लोगों को 300 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इसमें लोगों को इंटरनेट डेटा के साथ कॉलिंग की भी सुविधा दी जाती है. अगर एयरटेल (Airtel) के रिचार्ज की बात करें तो यहां पर लोगों को 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 1 जीबी प्रति दिन डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही लोगों को इस प्लान में 100 एसएमएस प्रति दिन भी प्री में मिलते हैं.


बांग्लादेश में कितने का है एक महीने का मोबाइल रिचार्ज


वहीं दूसरी ओर अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश की बात करें तो यहां पर एयरटेल रूबी (Robi) नाम से लोगों को सर्विस दे रही है. रूबी के एक महीने के मोबाइल रिचार्ज की कीमतों की बात करें तो यहां पर रूबी एक महीने के मोबाइल रिचार्ज के लिए लोगों से BDT 1299 चार्ज करती है. ये भारतीय रूपये में करीब 925 रुपये होते हैं. यह प्लान 30 दिनों के लिए वैलिड है. वहीं इस प्लान के तहत लोगों को 80 जीबी डेटा के साथ कॉलिंग के लिए 1600 मिनट दिए जाते हैं.


भारत से करीब दोगुनी कीमत


अब रूबी का 925 रुपये में बांग्लादेश में मिलने वाला प्लान भारत में करीब 350 रूपये में मिल जाता है. इस हिसाब से देखा जाए तो बांग्लादेश में एक महीने के मोबाइल रिचार्ज की कीमत भारत के मुकाबले दोगुनी है. ऐसे में भारत अभी भी इन देशों से सस्ता मोबाइल रिचार्ज लोगों को ऑफर कर रहा है.


यह भी पढ़ें:


नेटवर्क BSNL का और मुनाफा Jio, Airtel और Vi का, जानें कैसे बीएसएनएल 5G सर्विस में रह गई पीछे