घर में मच्छर मारने वाली मशीन कितनी बिजली खाती है? बिल पर इसका कितना असर होता है?
मच्छर को मारने वाली मशीन कितनी बिजली की खपत करती है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं. बाकी डिटेल के लिए खबर पढ़ें
Mosquito Liquid Machine: अगर घर में मच्छर हैं तो नींद आना दुश्वार हो जाता है. मच्छर गंभीर बीमारी को वजह भी बन जाते हैं. इन सबसे बचने के लिए लोग अपने घर में मच्छर मारने वाली मशीन का इस्तेमाल करते हैं. वही, मशीन जिसे सॉकेट में लगाकर सो जाते हैं तो फिर पूरी रात चैन की नींद आती है. मुमकिन है कि आप भी इसका इस्तेमाल करते होंगे. यह मशीन लंबे समय तक चल जाती है. बस लिक्विड खत्म होने पर आपको मशीन में लिक्विड रिपेलेंट लगाने की जरूरत होती है.
मच्छर मारने वाली मशीन
गुड नाइट की कोई मशीन का रिफिल 10 रातों तक अपना असर दिखा सकता है. जब इस मशीन को सॉकेट में लगाया जाता है तो मशीन गर्म हो जाती है. गर्म होने पर मशीन रिफिल में से लिक्वविड को पूरे कमरे फैला देती है. इन मशीन से आसानी से मच्छर भाग जाते हैं और हम में से कई लोग पूरी रात इसे अपने कमरे में चलाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये मशीन कितनी बिजली की खपत करती होंगी? इन मशीन का आपके घर के बिजली के बिल पर क्या असर पड़ता होगा? अगर हां, तो यहां हम आपको इन सवालों के जवाब दे रहे हैं.
एक मशीन कितनी बिजली की खपत करती है?
मच्छर को मारने वाली मशीन कितनी बिजली की खपत करती है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि, अधिकांश मच्छर मारने वाली मशीन कम से कम बिजली की खपत करने के लिए डिजाइन की जाती हैं. देखा जाए तो कोई भी मच्छर मारने वाली मशीन आमतौर पर 5 से 7 वाट बिजली का इस्तेमाल करती है, जितना कि एक नाइट बल्ब करता है. महीने भर में मच्छर मारने वाली मशीन की बिजली खपत घर के कुल बिजली बिल का एक छोटा सा अंश होता है. कुल मिलाकर कहा जाए तो मच्छर मारने वाली मशीन की बिजली की खपत न्यूनतम है और इसका आपके पूरे बिजली बिल पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है.
यह भी पढ़ें - आपके iPhone के लिए सबसे बढ़िया कवर कौन-सा है? ऑप्शन ये रहे, अपने लिए बेस्ट चुन लें