Smartphone: आपको कितनी GB रैम वाला फोन लेना चाहिए? 4,6, 8 या 12GB? यहां जानिए
Smartphone Tips: स्मार्टफोन खरीदते वक्त आपको इसकी रैम, इंटरनल स्टोरेज और प्रोसेसर पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योकि यही इसके मेन पिलर हैं.
![Smartphone: आपको कितनी GB रैम वाला फोन लेना चाहिए? 4,6, 8 या 12GB? यहां जानिए How much ram do you need for your new smartphone here is the answer Smartphone: आपको कितनी GB रैम वाला फोन लेना चाहिए? 4,6, 8 या 12GB? यहां जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/07/cc5880388c25ad8c14541c74630131e01683441604156601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Smartphone Guide: अगर हम आपसे पूछे कि आप एक नया स्मार्टफोन खरीदते वक्त उसमें क्या-क्या देखते हैं तो आपका जवाब होगा बैटरी, कैमरा, रैम, डिजाइन या अन्य कुछ और. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको नया स्मार्टफोन खरीदते वक्त किन तीन चीजों को जरूर देखना चाहिए. अगर नहीं, तो हम आपको इसके बारे में बताएंगे. एक अच्छा फोन खरीदने से पहले आपको उसकी रैम, इंटरनल स्टोरेज और प्रोसेसर पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योकि यही एक स्मार्टफोन के मेन पिलर हैं.
कितनी GB रैम वाला फोन रहेगा बेस्ट?
नया फोन लेते वक्त कई लोगों के मन में ये सवाल भी आता है कि उन्हें कितनी GB रैम और इंटरनल स्टोरेज वाला फोन खरीदना चाहिए. या यू कहें कि उनके लिए कितनी GB रैम वाला फोन बेस्ट रहेगा. आज हम आपको बतांएगे कि आपके लिए कितनी GB रैम वाला फोन आज के हिसाब से बेस्ट है.
RAM यानि रैंडम एक्सैस मैमोरी, ये स्मार्टफोन का सबसे पॉवरफुल कंपोनेंट होता है जिससे आप फटाफट रीड एंड राइट कर पाते हैं. यानि नार्मल स्टोरेज की तुलना में रैम फास्ट होती है जिससे आप तेजी से ऐप्स के बीच स्विच और कई काम कर पाते हैं.आप बेहतर तरीके से समझ पाए इसलिए हम यहां एक फोटो जोड़ रहे हैं.
आज के हिसाब से देखें तो आपके स्मार्टफोन में कम से कम 8GB या 12GB रैम होना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योकि समय के साथ ऐप्स और फोन का स्टोरेज बढ़ रहा है. पहले ऐप्स और अपडेट्स लाइट हुआ करते थे लेकिन अब ये सभी हैवी होते जा रहे हैं जिसके लिए आपको ज्यादा रैम की जरूरत है ताकि ये फास्ट काम कर पाएं. वहीं, इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो ये कम से कम 128GB होनी चाहिए ताकि आपकी सारी फाइल्स और फोटोज आसानी से इसमें आ जाएं. अहम बात ये है कि आपकी आवश्यकता ही जरूरत को तय करती है. यानि अगर आप ज्यादा फोटो या वीडियो वगैरा लेते हैं तो आपको 128GB Rom वाला फोन लेना चाहिए और इसी तरह गेमिंग करने वालों को कम से कम 8GB या 12GB रैम वाला फोन लेना चाहिए ताकि वे आराम से 4 से 5 साल आने वाे तमाम अपडेट्स के साथ चल जाएं.
बेसिक काम काज के लिए ये रहेगा बेस्ट
ऐसे लोग जो स्मार्टफोन पर सिर्फ सामान्य काम करते हैं जैसे इंटरनेट सफरिंग, यूट्यूब, वीडियो, गाने आदि तो उनके लिए 6 या 8GB रैम वाला फोन बेस्ट है और ऐसा स्पेक्स वाला फोन 15 से 20 हजार के बीच में आसानी से आ जाएगा.
यह भी पढें: WhatsApp पर जल्द आएगा एडमिन रिव्यू फीचर, एडमिंस को मिलेगी पावर और मेंबर्स को होगा ये फायदा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)