बड़ी मशक़्क़त! लाइक-फॉलो पाने के लिए इतने घंटे सोशल मीडिया यूज़ करते हैं इंफ्लुएंसर्स, चौंका देगी रिपोर्ट
Social Media Users: आजकल इंफ्लुएंसर्स सोशल मीडिया पर बहुत समय बिताते हैं. इसके साथ ही भारत में इंफ्लुएंसर मार्केटिंग इंडस्ट्री हर साल 30 फीसदी की दर से बढ़ रही है. इसको लेकर रिपोर्ट सामने आई है.
![बड़ी मशक़्क़त! लाइक-फॉलो पाने के लिए इतने घंटे सोशल मीडिया यूज़ करते हैं इंफ्लुएंसर्स, चौंका देगी रिपोर्ट How Much time do you spend on Social Media Platforms Instagram Facebook 4 Hours per day बड़ी मशक़्क़त! लाइक-फॉलो पाने के लिए इतने घंटे सोशल मीडिया यूज़ करते हैं इंफ्लुएंसर्स, चौंका देगी रिपोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/08/cca96f7f67a886aa16cf32224e7f675f1717833885592706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
How much time Indians spend on Social Media: आजकल हम जिसे भी देखते हैं, सब स्मार्टफोन में लगे रहते हैं. बच्चों से लेकर बड़े तक सभी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर रील्स देखनी हो या फिर फेसबुक पर कोई वीडियो पोस्ट करनी हो...किसी न किसी वजह से लोग सोशल मीडिया पर घंटों वक्त बिताते हैं.
अगर आपसे सवाल किया जाए कि यूजर्स सोशल मीडिया पर कितने घंटे एक्टिव रहते हैं तो आपका जवाब क्या होगा. इसका जवाब हम आपको देने जा रहे हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कई चौंका देने वाली चीजें सामने आई हैं. इसके साथ ही यह बात भी सामने आई है कि इंफ्लुएंसर्स कितना टाइम सोशल मीडिया पर बिताते हैं.
Influencer Marketing Firm कोफ्लुएंस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में रोजाना एवरेज 4 घंटे 40 मिनट यूजर्स सोशल मीडिया पर बिताते हैं. इसके साथ ही इंफ्लुएंसर्स को लेकर रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में इंफ्लुएंसर मार्केटिंग इंडस्ट्री हर साल 30 फीसदी की दर से बढ़ रही है. भारत में इंफ्लुएंसर्स की बात की जाए यहां हर हफ्ते इंफ्लुएंसर्स औसतन 10 घंटे सोशल मीडिया पर काम करते हैं जबकि अमेरिका और यूरोप की बात की जाए तो यहां हफ्ते में 39 घंटे तक इंफ्लुएंसर्स टाइम देते हैं.
सोशल मीडिया ज्यादा यूज करना खतरनाक
सोशल मीडिया की एंट्री से लोगों की आम जिंदगी पर भी काफी असर पड़ा है. उनके बीच मेल-जोल का चलन काफी हद तक कम हो गया है. वे सोशल मीडिया पर ही एक-दूसरे का हाल-चाल पूछ लेते हैं और उनकी मुलाकात का सिलसिला थम गया है.
जरनल ऑफ मेडिकल इंटरनेट रिसर्च में प्रकाशित स्टडी में यह बात सामने आई है कि सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करने से शरीर में इंफ्लेमेशन का स्तर बढ़ जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक हो सकता है. उम्र के अनुरूप कंटेंट नहीं मिलने से युवाओं में चिंता और अवसाद बढ़ सकता है, जिससे उनके खुश रहने की प्रवृत्ति में कमी आती है.
यह भी पढ़ें:-
Washing Machine Fire: गर्मियों में कहीं आग का गोला ना बन जाए वॉशिंग मशीन, ये हैं 4 बड़ी वजहें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)