लाखों में फॉलोअर्स, बड़े-बड़े ब्रैंड डील्स का हिस्सा, जानिए AI मॉडल्स बनाकर कैसे पैसा कमा रहे लोग?
सोशल मीडिया पर इस समय कई AI इन्फ्लुएंसर्स हैं, जो AI मॉडल्स बनाकर उनके जरिए हज़ारों-लाखों फॉलोअर्स जुटाने में सक्षम हैं. इतना ही नहीं, ये इन्फ्लुएंसर्स महीने में लाखों रुपये की कमाई भी कर रहे हैं.

AI Models: जैसे जैसे टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है, वैसे वैसे लोग पैसा कमाने का जरिया भी तलाशने लगे हैं. Artificial Intelligence आने के बाद दुनियाभर में लोग इसका भरपूर इस्तेमाल करने लगे हैं. सोशल मीडिया पर इस समय कई AI इन्फ्लुएंसर्स हैं, जो AI मॉडल्स बनाकर उनके जरिए हज़ारों-लाखों फॉलोअर्स जुटाने में सक्षम हैं. इतना ही नहीं, ये इन्फ्लुएंसर्स महीने में लाखों रुपये की कमाई भी कर रहे हैं. लेकिन सवाल ये है कि AI मॉडल्स इतना परफेक्ट कैसे दिखती हैं और उन्हें न्यूट्रिशन और स्पोर्ट्स ब्रैंड्स से स्पॉन्सरशिप डील कैसे मिल रही है?
कैसे परफेक्ट दिखती हैं एआई मॉडल्स?
AI मॉडल आईटाना इस समय सबसे ज्यादा कमाई करने वाली AI इंस्टाग्राम मॉडल्स में एक है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बार्सिलोना की एक एजेंसी ये AI मॉडल बनाकर महीने के लाखों रुपये कमा रही है. एजेंसी के मुताबिक, उनकी कोशिश रहती है कि AI मॉडल को वैसा टच दिया जाए, जिससे वो रियल लगे. एजेंसी ने बताया कि एआई मॉडल को परफेक्ट दिखाने के लिए लड़की की तस्वीर खींची जाती है और फिर एआई की मदद से फाइनल टच दिया जाता है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
महीने के लाखों रुपये कमने का जरिया
एजेंसी के मुताबिक, पहले के समय में किसी भी तस्वीर को अच्छा बनाने में पूरा दिन लग जाता था. लेकिन अब ये कुछ ही घंटों में तैयार हो जाता है क्योंकि एआई ने काफी तरक्की कर ली है. स्टूडियो का कहना है कि एआई मॉडल को पेश कर वे हर महीने लाखों रुपये की कमाई करते हैं. एक इन्फ्लुएंसर डानाए मार्सर ने बीबीसी को बताया, "एआई मॉडल्स के बढ़ते चलन से मुझे काफी दिक्कत है. मुझे लगता है कि वो सुंदरता का एक नकली पैमाना तैयार कर रही हैं. ये सब इतना असली लगता है कि उनसे प्रभावित लोग खासकर कम उम्र की लड़कियां ये नहीं जान पातीं कि ये असली है नहीं."
पुरुष मॉडल्स पर इतना इंटरेस्ट नहीं
एंजेंसी ने कहा कि शुरू में उन्होंने सुडौल शरीर वाली मॉडल्स को बनाने की कोशिश की लेकिन क्लाइंट्स को पसंद नहीं आई. बता दें कि एजेंसी ने अब अलग अलग तरह की मॉडल्स बनाने शुरू किए हैं. इनमें कुछ पुरुष मॉडल्स भी शामिल हैं. लेकिन लोग पुरुष मॉडल्स पर इतना इंटरेस्ट नहीं ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
धड़ाम से गिरी Samsung के 1 लाख रुपये वाले स्मार्टफोन की कीमत! 54% छूट के साथ यहां मिल रहा इतना सस्ता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

