AI टूल्स आने के बाद पुरानी घटनाओं को नए सिरे से देखना आसान हो गया है. अब सोशल मीडिया पर कैसे ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें ऐतिहासिक इमारतों को बनते हुए दिखाया गया है. AI-जनरेटेड ये वीडियो असली जैसे दिखते हैं और इनसे उस समय के माहौल का अंदाजा लगाया जा सकता है. अब सोशल मीडिया पर लाल किले के निर्माण का एक एआई-जनरेटेड वीडियो शेयर किया जा रहा है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है. 


वीडियो को मिल चुके लाखों लाइक्स


इंस्टाग्राम पर bharathfx1 नामक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. 2 दिन पहले अपलोड हुए इस वीडियो को अब तक 1.6 लाख से अधिक बार लाइक किया जा चुका है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि लाल किले के निर्माण के समय कैसे काम होता था. वीडियो में कई मजदूर पत्थर लाते हुए नजर आ रहे हैं. एक जगह नावों के जरिए भी पत्थर लाए जा रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि लाल किले का कुछ हिस्सा पूरा हो चुका है और एक राजा घोड़े पर चढ़कर निर्माण कार्यों का जायजा ले रहा है. एक जगह शाम होने पर मजदूरों को साथ बैठकर खाना खाते हुए दिखाया गया है. बता दें कि यह वीडियो पूरी तरह एआई-जनरेटेड है और इसमें सदियों पहले का नजारा दिखाया गया है. बता दें कि लाल किले का निर्माण 1648 में पूरा हुआ था. इस वीडियो में उस दौर का माहौल देखा जा सकता है.






ताजमहल निर्माण का भी ऐसा वीडियो हुआ था वायरल


सोशल मीडिया पर ताज महल निर्माण का भी एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में AI की मदद से दिखाया गया है कि निर्माण के दौरान कैसा माहौल रहा होगा और कैसे मजदूर एक साथ जुटकर पत्थर तोड़ते थे. वीडियो में ताजमहल का निर्माण लगभग पूरा दिखाया गया है और मीनारों का निर्माण किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


'भारत आज वहीं खड़ा है, जहां एक दशक पहले था चीन', Nothing के CEO पेई ने क्यों की ऐसी तुलना?