कंपनियां कैसे तैयार करती हैं Refurbished स्मार्टफोन? क्या इनमें किसी तरह की खराबी भी होती है
Refurbished स्मार्टफोन पुराने या खराब हो चुके फोन होते हैं जिन्हें फिर से ठीक करके बेचा जाता है. इन फोन्स को एक खास प्रोसेस के तहत ठीक किया जाता है और फिर नए पैकेजिंग में मार्केट में उतारा जाता है.
Refurbished Smartphones: मार्केट में Refurbished स्मार्टफोन की मांग तेजी से बड़ रही है. लोग Refurbished स्मार्टफोन को लेना पसंद कर रहे हैं. लेकिन अभी भी एक वर्ग ऐसा भी है जो Refurbished स्मार्टफोन्स को खराब मानता हैं. उनका मानना है कि इन फोन्स को काम चलाऊ बनाकर मार्केट में उतार दिया जाता है.
लेकिन ऐसा नहीं है Refurbished फोन जरुर पहले से यूज्ड फोन होते हैं, लेकिन इनको फिर से Refurbished करने का एक प्रोसेस होता है जिसे कंपनियों को फॉलों करना होता है. इसके बाद ही ये फोन मार्केट में बिकने के लिए उतारे जाते हैं. तो चलिए जानते हैं इस प्रोसेस के बारे में.
लौटाए गए फोन्स को इकट्ठा किया जाता है
कंपनी सबसे पहले यूजर्स के द्वारा लौटाए गए पुराने या खराब हो चुके फोन को किसी जगह इकट्ठा करते हैं. इसमें ज्यादातर फोन पानी के संमपर्क में आकर खराब हो चूके होते हैं या फिर किसी और वजह से चल नहीं रहे होते हैं.
फोन्स की होती है अच्छे से जांच
एक जगह पर इकट्ठा होने के बाद तकनीशियन इनकी सावधानी के साथ जांच करते हैं. तकनीशियन इस बात की भी जांच करते हैं कि ये फोन ठीक हो भी सकता है कि नहीं, उसके बाद सभी चीजों को देखकर खराब हो चुकी चीजों की मरम्मत होती है.
फोन्स की होती है मरम्मत
जांच के बाद फोन्स की मरम्मत की जाती है. खराब हो चुके पार्ट्स को ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर से बदला जाता है. इसमें ज्यादातर फोन की स्क्रीन, बैटरी, चिपसेट और कैमरा जैसे पार्ट्स शामिल होते हैं.
सफाई और परीक्षण किया जाता है
इन फोन्स का परीक्षण भी किया जाता है. इस बात पर खास ध्यान दिया जाता है कि फोन में सभी चीजें सही से काम कर रही हैं कि नहीं. इसके अलावा फोन की अच्छे से सफाई भी की जाती है. ये सब होने के बाद फोन को A और C ग्रेडिंग दि जाती है. इसमें A सबसे अच्छा और C सबसे खराब होता है. इसके बाद Refurbished फोन को नए पैकेजिंग में पैक करके मार्केट में भेज दिया जाता है. Refurbished फोन को उसकी ओरिजनल कीमत से कम दाम पर बेचा जाता है.
Refurbished फोन पर कैसे करें विश्वास
कई लोगों को ऐसा लगता है कि refurbished स्मार्टफोन में डिफेक्ट होता है, जिसकी वजह से ये ज्यादा चल नहीं पाएंगे और उनके पैसे पानी में चले जाएंगे. लेकिन इससे बचने के लिए हमेशा refurbished स्मार्टफोन अच्छी जगह से ही लें. यहां से आपको फोन पर वारंटी भी मिलेगी. इसके अलावा किसी भी परेशानी से बचने के लिए फोन खरीदने से पहले उसे अच्छे से चेक कर लें.
ये भी पढ़ें-
फोन के नीचे छोटे छेद को ना समझें बेकार, बड़े काम का है ये होल, यहां जानें कैसे