Amazon Job Scam: साइबर क्राइम बढ़ रहा है. खासकर ऑनलाइन जॉब फ्रॉड से संबंधित कई रिपोर्ट्स दर्ज कराई जा रही हैं. अभी हाल ही में अमेजन जॉब स्कैम की खबर सामने आई है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला को नकली अमेज़ॅन नौकरी के स्कैम में 3 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. जालसाजों के हाथों 3.15 लाख रुपये की धोखाधड़ी के बाद 20 वर्षीय एक महिला ने दिल्ली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. खबर है कि महिला को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से अमेजन की नौकरी के लिए एक मैसेज मिला. स्कैमर ने naukri.com और Shine.com. जैसे प्लेटफार्मों से पीड़ित की कॉन्टैक्ट डिटेल्स निकली थी.


स्कैमर्स ने बनाई थी फर्जी वेबसाइट
  
जानकारी के अनुसार, स्कैमर्स ने कुछ सॉफ्टवेयर डेवलपर्स की मदद से एक फर्जी अमेजन वेबसाइट क्रिएट की थी. इस वेबसाइट के जरिए जालसाजों ने कई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को लिंक भेजे थे. लोगों को कुछ नकली टास्क पर काम करने के लिए भी कहा गया. कुछ लोगों को टास्क पास करा दिए गए. वहीं, कुछ को नौकरी भी दे दी गई. या यूं कहिए नकली नौकरी. जिन लोगों को नौकरी ऑफर की गई उन्हे बाद में एक वर्चुअल वॉलेट बनाने के लिए कहा गया, जिसके बाद उसमें पैसे एड करते ही उनका पैसा गायब हो गया. 20 साल की महिला ने भी इसी तरह से अपने पैसे गंवाए हैं.


ठगे गए पैसों को अलग अलग बैंकों में किया ट्रांसफर


स्केमर्स ने ठगे गए पैसे को फिर अलग -अलग बैंकों में ट्रांसफर कर दिया. रिपोर्ट से पता चला कि दिल्ली पुलिस की टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तारी के बाद यह बात सामने आई है कि घोटालेबाजों ने कुल 3.5 करोड़ का लेनदेन किया था. खबर यह भी है कि इस एक ही प्लान से 100 से अधिक लोगों को धोखा दिया गया था.


यह भी पढ़ें-


Mobile Data Recovery: मोबाइल से डिलीट हो गए फोटो और वीडियो? टेंशन मत लीजिये ये टिप्स फॉलो कीजिये, चुटकियों में हो जायेंगे रिकवर