Microsoft Bing Chat Mode: ओपन एआई के चैटबॉट 'चैट जीपीटी' के बाजार में आने के बाद हर तरफ AI की चर्चा हो रही है. कई बड़ी कंपनियां AI प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. ओपन एआई के चैटबॉट चैट जीपीटी ने कुछ ही महीनो में वो मुकाम हासिल कर लिया जिसे पाने में अन्य टेक दिग्गजों को कई साल लगे थे.  इस चैटबॉट से गूगल भी डरा हुआ है और कई AI प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. चैट जीपीटी को टक्कर देने के लिए गूगल ने हाल ही में अपना चैटबॉट Bard पेश किया है. हर कोई AI की रेस में खुद को आगे रखना चाहता है. इस बीच माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपने सर्च इंजन Bing और माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर पर चैट जीपीटी जैसा फीचर ऐड कर दिया है. यानी जिस तरह अभी तक आप चैट जीपीटी से सवालों के जवाब पाते थे ठीक उसी तरह अब इन दोनों सर्च इंजन पर ये काम कर पाएंगे. 


नए Bing में मिलेगी ये सुविधा


माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन Bing में अब जब आप किसी भी सवाल को सर्च करेंगे तो आपको चैट जीपीटी की तरह शॉट और सिंपल आंसर मिलेगा. साथ ही कई लिंक्स भी दिखेंगे. जिस तरह आप चैट जीपीटी में सवाल-जवाब कर पाते हैं ठीक इसी तरह यहां भी अब आप सवाल जवाब चैटबॉट से कर पाएंगे और जब तक आपको सटीक उत्तर नहीं मिलता तब तक आप इससे प्रश्न पूछ सकते हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने इसके लिए एक उदाहरण भी वेबसाइट पर दिया है जिसकी तस्वीर हम यहां लगा रहे हैं. 





ऐसे काम करेगा नया बिंग


जब आप बिंग ब्राउज़र को ओपन करेंगे तो आपको टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर एक ऑप्शन 'चैट' का दिखाई देगा. इस पर क्लिक करते ही आपको अपना सवाल लिखना है. जैसे ही आप एंटर दबाएंगे तो आपको लेफ्ट साइड पर पहले की तरह कई लिंक दिखेंगे और राइट साइड पर चैट जीपीटी जैसा सर्च रिजल्ट दिखेगा.  इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए हम यहां एक वीडियो जोड़ रहे हैं.







बता दें, का नया 'चैट मोड' ओपन एआई के नेक्स्ट जनरेशन लैंग्वेज मॉडल पर बेस्ड है जो 'चैट जीपीटी' से भी बेहतर है. इस मॉडल का नाम Prometheus model है. Bing के नए चैट मोड में आपको चैट जीपीटी से भी ज्यादा एक्यूरेट और फास्ट जवाब मिलेंगे. सर्च इंजन Bing का नया अपडेट फिलहाल लिमिटेड लोगों के लिए जारी किया गया है. अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन करके अभी इंतजार करना होगा. रजिस्टर करने के लिए आपको आउटलुक अकाउंट की जरूरत होगी. रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से एक ई-मेल आएगा जिसमें बताया गया होगा कि आप Bing की नई सर्विस यूज कर सकते हैं. जब तक ये मेल नहीं आएगा तब तक आप वेट लिस्ट में ही होंगे. 


यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले लीक हुई Vivo V27 और V27 Pro की कीमत, सेल्फी लवर्स के लिए होगा बेस्ट ऑप्शन