Online Travel Pass: महाराष्ट्र की आपदा प्रबंधन टीम ने लॉकडाउन या प्रतिबंधित समय के बाद लॉक-डाउन के दौरान यात्रा अनुमतियों को प्रमाणित करने और सुचारू रूप से सुगम बनाने के लिए यूनिवर्सल ट्रैवल पास लॉन्च किया है. यूनिवर्सल ट्रैवल पास एक वेब एप्लिकेशन है जो व्यक्ति से संबंधित आवश्यक जानकारी और उनके वेक्सीनेशन का स्टेटस रखता है. 


यूनिवर्सल ट्रैवल पास को कंपनी के साथ-साथ व्यक्तिगत नागरिक भी लागू कर सकते हैं. यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि पास केवल महाराष्ट्र के लिए है. पास में क्यूआर कोड शामिल होगा जिसे बस और रेलवे द्वारा स्कैन किया जा सकता है ताकि डिटेल्स और उनके वेक्सीनेशन डिटेल्स समेत नागरिक के बारे में अन्य जानकारी वेरिफाइ की जा सके.


यह भी पढ़ें: Microsoft ने Apple यूजर्स से की ये सिक्योरिटी सेटिंग्स तुरंत लागू करने की अपील, जानिए क्यों


जैसा कि हम जानते हैं कि महाराष्ट्र सरकार ने कोविड महामारी थर्ड वेब के मद्देनजर ऑनलाइन यूनिवर्सल ट्रैवल पास रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2022 (Universal Travel Pass Registration 2022) शुरू किया है. सभी राज्यों में कई तरह की पाबंदियां लागू की जा रही हैं और उसी को महाराष्ट्र ने भी अपनाया है. अब आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग यूनिवर्सल ट्रैवल पास प्राप्त कर सकते हैं जो उन्हें राज्य में स्वतंत्र रूप से आने-जाने की अनुमति देता है. आप Epassmsdma.mahait.org पर यूनिवर्सल ट्रैवल पास ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और फिर कोविड पास प्राप्त कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Titan ने लॉन्च किया स्मार्ट चश्मा, रास्ता बताने, सेल्फी लेने और कॉल करने से लेकर आपका ख्याल भी रखेगा


यूनिवर्सल ट्रैवल पास के लिए आवेदन कैसे करें? इसके लिए हमने यहां पूरे स्टेप बताए हैं.



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://epassmsdma.mahait.org/login.htm पर जाएं.

  • अब डबल वेक्सीनेशन वाले नागरिकों के लिए यूनिवर्सल पास विकल्प चुनें.

  • अब अपना फोन नंबर डालें, इसके बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा.

  • वेबसाइट अपने आप वेक्सीनेशन डिटेल्स समेत सभी जरूरी जानकारी प्राप्त करेगी.

  • अब, यूनिवर्सल ट्रैवल पास के लिए आवेदन करने के लिए जनरेट पास ऑप्शन पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: Jio Airtel VI के ये हैं 200 रुपये से कम में आने वाले अनलिमिटेड प्लान, साथ में ये भी फ्री