आजकल बैंक के या फिर दूसरे जरूरी कामों के लिए PAN Card बहुत अहम दस्तावेज है. कई बार जब हम जल्दी में जाते हैं या लापरवाही की वजह से पैन कार्ड कहीं खो जाता है, जिसके बाद हमारे कई काम अटक जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर पैन कार्ड खो जाए तो नया पैन कार्ड कैसे हासिल किया जा सकता है. अगर नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि पैन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं और क्या है इसकी फीस.


PAN Card पाने के लिए ऐसे करें अप्लाई


सबसे पहले Google पर Pan card reprint टाइप करें.


इसके बाद NSDL की वेबसाइट पर क्लिक करना होगा.


इतना करने के बाद आपसे कुछ डिटेल मांगी जाएगी. यहां आपको PAN, Aadhar Number और Date of Birth भरनी होगी.


इसके बाद GSTN नंबर को आप छोड़ भी सकते हैं और T and C को एक्सेप्ट करना होगा.


अब इसमें केप्चा कोड एंटर करके सबमिट पर क्लिक कर देंगे.


सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नई विंडो खुलेगी जिसमें आपकी सारी डीटेल दी गईं होंगी.


यहां आप अपना एड्रेस और पिन कोड कंफर्म कर सकते हैं जहां आपका नया पैन कार्ड आएगा.


एड्रेस वैरिफिकेशन के बाद आपको ओटीपी हासिल करना होगा. आप ओटीपी फोन नंबर या फिर ईमेल के जरिए हासिल कर सकते हैं.


अब OTP जनरेट पर क्लिक करना होगा. इतना करने के बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा.


ओटीपी एंटर करने के बाद आपको 50 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके लिए आपके सामने कई ऑप्शंस आएंगे, जैसे Credit Card, Debit Card, UPI.


इसके बाद आपको पेमेंट प्रोसेस पूरा करना होगा. इसके लिए आपको मांगी गई डीटेल सबमिट करनी होंगी.


पेमेंट करने के बाद आप वापस पैन की वेबसाइट पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे. यहां आपको Continue पर क्लिक करना होगा.


यहां आपको स्लिप लेने के लिए जेनरेट एंड प्रिंट पर क्लिक करना होगा. इतना करने के बाद आपकी स्लिप जेनरेट हो जाएगी. आप चाहें तो इसका प्रिंट ले सकते हैं या फिर अपने फोन में सेव भी कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


काम की बात: अब घर बैठे खुद ही अपडेट करें Aadhaar Card में नाम, पता और DOB, जानिए कैसे

काम की बात: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ इतना आसान, सिर्फ इस दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत