Google Photos को बिना किसी ऐप के सीधे अपने दोस्तों के साथ करें शेयर... ये है उसका तरीका?
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप गूगल फोटोज़ का उपयोग करके अपने सभी फ़ोटो और वीडियो को किसी के साथ ऑटोमेटिकली से कैसे शेयर कर सकते हैं.
![Google Photos को बिना किसी ऐप के सीधे अपने दोस्तों के साथ करें शेयर... ये है उसका तरीका? How to automatically share all your Google Photos with friends and family Google Photos को बिना किसी ऐप के सीधे अपने दोस्तों के साथ करें शेयर... ये है उसका तरीका?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/1c6f800848ec166152522d8db1fea2531672258410872460_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Google Photos: जब फोटोज़ को स्टोर करने की बात आती है तो गूगल फोटोज़ गो-टू ऐप बन जाता है. इन कुछ सालो में गूगल डेवलपर्स ने गूगल फोटोज़ (Google Photos) ऐप में कई नए फंक्शन जोड़े हैं. यह नए फीचर्स अब लगभग हर एंड्रॉयड फ़ोन के लिए उपलब्ध हैं. नए फीचर्स के आने बाद से ही आप आसानी से अपने मित्रों और परिवार के साथ तस्वीरें शेयर कर सकते हैं. वहीं गूगल फोटोज़ में एक ऑप्शन भी दिया गया है जो पूरी प्रक्रिया को ऑटोमैटिक बनाता है.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको डिटेल में यही बताने जा रहे हैं कि आप गूगल फोटोज़ का उपयोग करके अपने सभी फ़ोटो और वीडियो को किसी के साथ ऑटोमेटिकली से कैसे शेयर कर सकते हैं. आइए जानते हैं.
ऑटोमेटिकली ऐसे शेयर करें फोटो
- अपने मित्रों या परिवार के साथ फ़ोटो शेयर करने के लिए, अपने स्मार्टफ़ोन या टैबलेट पर गूगल फोटोज़ (Google Photos) ऐप्लिकेशन ओपन करें.
- 'शेयरिंग' टैब पर जाएं और 'Select with partner' विकल्प चुनें.
- अब उन फ़ोटो का चयन करें, जिन्हें आप अपने साथी के साथ शेयर करना चाहते हैं.
- एक बार हो जाने के बाद, 'सेलेक्ट पार्टनर' पर टैप करें. यहां उस शख्स को ढूंढें जिसके साथ आप फोटो शेयर करना चाहते हैं. इसके बाद कन्फर्म बटन दबाएं.
- जिस व्यक्ति के साथ आप फ़ोटो शेयर करना चाहते हैं, उसे फ़ोन पर पॉप अप होने वाली नोटिफिकेशन या ईमेल से पार्टनरशिप इन्विटेशन एक्सेप्ट करना होगा.
- एक बार हो जाने के बाद, आपकी सभी चुनी हुई तस्वीरें ऑटोमेटिकली आपके साथी के साथ शेयर हो जाएंगी.
अगर आप पार्टनर शेयरिंग सेट अप कर लेते हैं, तो मैन्युअल रूप से फ़ोटो शेयर किए बिना भी आपकी सभी अप्रूव फ़ोटो आपके पार्टनर के साथ ऑटोमेटिकली शेयर हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें
लोग 5G के लिए हैं उतावले लेकिन आपको 5G Service पर नहीं करना चाहिए स्विच, जानें क्यों
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)