How To Block Spam calls: कई बार आपके साथ ऐसा होता होगा कि आप किसी जरुरी काम में लगे होते हैं और एकदम से आपके पास एक कॉल आती है. जब आप अपना फोन निकाल कर देखते हैं तो वो एक Spam call होती है, जिससे आप जो काम कर रहे होते हैं उससे आपका ध्यान हट जाता है.  ऐसा भी नहीं है कि Spam call दिन में एक बार ही आए. कभी-कभी तो ये दिन में 4 से 5 बार कॉल आती है जिससे यूजर्स परेशान हो जाते हैं. कभी लोन के नाम पर कॉल करेंगे, तो कभी क्रेडिट कार्ड में स्पेशल ऑफर्स को लेकर कॉल करेंगे.


यूजर्स इन Spam call से बचने के लिए  DND Mode का भी यूज करते हैं, लेकिन ज्यादा समय तक DND Mode ऑन करके नहीं रख सकते हैं.  क्योंकि आपके पास और भी जरूरी कॉल्स आती रहती हैं. अगर आप Spam call से एक बार में ही छुटकारा पाना चाहते हैं, तो बस आपको अपने एंड्राइड फोन की कुछ सेटिंग्स को बदलना होगा. उसके बाद आपको Spam call की परेशानी से दो चार नहीं होना पड़ेगा. तो चलिए जानते हैं इन सेटिंग्स के बारे में.


Spam call से ऐसे मिलेगा छुटकारा
असल में Spam call से बचने के लिए Android यूजर्स को कुछ सेटिंग्स बदलनी होगी उसके बाद स्पैम कॉल्स ऑटोमेटिक ब्लॉक हो जाएंगी.


सबसे पहले आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन के फोन ऐप या कॉलिंग वाले ऐप पर जाना होगा. वहां पर आपको तीन डॉट दिखाई देंगे. इन तीन डॉट पर आपको क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको सेटिंग पर क्लिक करना होगा. फिर आपके सामने caller ID और Spam का ऑप्शन आएगा, जिसपर यूजर को क्लिक करना होगा. 


इसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे. यहां पर आपको स्पैम नंबर्स की पहचान करने वाली सेटिंग को ऑन करना होगा. फिर स्पैम कॉल फिल्टर को ऑप्शन को ऑन करना होगा. इशके बाद आप स्पैम कॉल की परेशानी से बच जाएंगे. 


सेटिंग बदलते समय इन बातों का रखें ध्यान


सेटिंग चेंज होने के बाद स्पैम कॉल ऑटोमेटिक ब्लॉक हो जाएंगी. लेकिन जो नंबर पहले से स्पैम मार्क नहीं है, फोन उसे ब्लॉक नहीं करेगा. इसके अलावा इस बात पर भी ध्यान रहे कि इस सेटिंग के ऑन होने के बाद कई जरूरी कॉल्स भी  ब्लॉक हो जाती हैं. 


ये भी पढ़ें-


एक रिचार्ज में चलेंगे दो नंबर, बेहद खास है Airtel का ये प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कई बेनिफिट्स