Block Unwanted Ads: आज हम स्मार्टफोन का इस्तेमाल कई कामों के लिए करते हैं. इसके लिए अपने फोन में हम तमाम ऐप भी रखते हैं. इनमें गेमिंग, बैंकिंग, इंवे स्टमेंट, शॉपिंग, सोशल मीडिया और कई अन्य ऐप हो सकते हैं. ये ऐप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के होते हैं. इनमें से कुछ ऑफलाइन ऐप भी ऐसे होते हैं, जिनके यूज के दौरान हमारे स्क्रीन पर विज्ञापन भी शो होने लगता है. इन्हें रोकने के लिए कंपनियां पेड मेंबरशिप की मांग करती हैं. अगर आप भी इस तरह की दिक्कत से परेशान हैं तो हम बता रहे हैं आपको कुछ ऐसे ट्रिक जिनके जरिए आप काफी हद तक इस समस्या का समाधान करके विज्ञापन को ब्लॉक कर सकते हैं.


इस वजह से ऑफलाइन आता है विज्ञापन


दरअसल इस तरह के ऐप्स डाउनलोड होते ही आपके फोन की मेमोरी में कुछ ऐड्स को स्टोर कर देते हैं. इस वजह से समय-समय पर ये ऐड्स आपके फोन स्क्रीन पर आने लगता है. अगर इन ऐप्स को इंटरनेट एक्सेस न मिले तो ऐड्स शो होना बंद हो सकता है.


ये है ट्रिक


आइए अब जानते हैं कुछ ऐसे ट्रिक जिनके जरिए आप इस तरह के विज्ञापनों को रोक सकते हैं.



  1. ऐप को अनइंस्टॉल करके दोबारा इंस्टॉल करें – जिस ऑफलाइन ऐप के विज्ञापन से परेशान हैं, उसे अनइंस्टॉल कर दें. फोन से कैशे साफ करके इसे फिर से इंस्टॉल करें. इंस्टॉल करने के कुछ देर बाद जब इसका सारा पुराना डेटा क्लियर हो जाए तब इसे ओपन करें.

  2. ऐप के App Info सेटिंग में जाएं – आप यहां से भी विज्ञापन को कंट्रोल कर सकते हैं. सबसे पहले ऐप के App Info पेज पर जाएं. इसके लिए कई विकल्प हैं. आप फोन की सेटिंग में ऐप वाले ऑप्शन पर जाएं. यहां रिसेंट ऐप पर क्लिक करें और फिर उस ऐप को ढूंढे जिसकी सेटिंग बदलनी है. ऐप App Info पर जाएं. यहां आपको नेटवर्क नाम के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद मोबाइल डेटा एंड वाई-फाई ऑप्शन कर क्लिक करें. इसके बाद आपको ऐड ब्लॉक करने का विकल्प मिल जाएगा.


ये भी पढ़ें


UPI Without Internet: बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के भी UPI से भेज सकते हैं रुपये, अपनाएं ये तरीका


Cheapest Smartphone: JioPhone Next से भी कम है इन स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स भी हैं कमाल के