Gmail: जीमेल एक फ्री ऑनलाइन ईमेल सर्विस है. यह यूजर्स को मैसेज को स्टोर और पर्टिकुलर मैसेज को सर्च करने की सहूलियत देता है. यह यूजर्स को उनके मेल, ज़रूरी दस्तावेज़ों और ईवेंट को व्यवस्थित करने में मदद करता है. इमेल का इस्तेमाल करना और किसी को ईमेल भेजना काफी आसान है. कई लोग तो ऐसे हैं जो एक से ज्यादा ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल करते हैं. कभी कभी हम किसी पार्टिकुलर ईमेल एड्रेस की तरफ से आने वाली ईमेल से परेशान हो जाते हैं. ऐसे में, हमारा इनबॉक्स भी फुल हो सकता है. अब आप सोच रहे हैं मर्ज तो बता दिया दावा बताई नहीं. आइए दावा जानते हैं.
जीमेल आपको अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की तरह फालतू मेल से छुटकारा पाने की सहूलियत देता है. इसके लिए जीमेल किसी भी ईमेल पते को ब्लॉक करने का ऑप्शन देता है. अगर आप किसी पार्टिकुलर ईमेल पते को जीमेल में ब्लॉक कर देते हैं, तो अब आपको अपने इनबॉक्स में उस पार्टिकुलर ईमेल पते से ईमेल प्राप्त नहीं होंगे. जब आप किसी सेंसर को ब्लॉक करते हैं, तो भविष्य में वो जो मेल भेजेगा वे सभी मेल आपके स्पैम फ़ोल्डर में चले जाएंगे, और इस बात की जानकारी सेंडर को नहीं होगी. आइए किसी ईमेल एड्रेस को ब्लॉक करने का तरीका जानते हैं.
इमेल एड्रेस ब्लॉक करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें
- अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर अपने जीमेल अकाउंट को ओपन करें.
- उस सेंडर का ईमेल खोलें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं.
- तीन बिंदु वाले मेनू विकल्प पर क्लिक करें.
- ड्रॉप-डाउन मेनू से ब्लॉक [सेंडर] विकल्प चुनें.
- अब सेंडर ब्लॉक हो जायेगा.
नोट: आप इसी प्रोसेस को फॉलो करके किसी ऐसे व्यक्ति को अनब्लॉक कर सकते हैं, जिसे आपने गलती से ब्लॉक कर दिया है.
यह भी बता दें कि अगर आपने किसी साइट के लिए साइन अप किया है, तो आप उस साइट से ईमेल प्राप्त करना भी बंद कर सकते हैं. इसके लिए अनसब्सक्राइब लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद आपके पास न्यूज़लेटर्स या प्रचार जैसे मेल नहीं आएंगे.
यह भी पढ़े -
5G नेटवर्क से आपको क्या फायदा होगा और क्या नुकसान? ये पूरी खबर इस बारे में बताने के लिए है