अक्सर हमारी Gmail आईडी पर कई फीजूल के मेल आते रहते हैं. कई बार तो हम इन फालतू के मेल से इरीटेट हो जाते हैं. अगर आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो अब और ज्यादा परेशान नहीं होंगे. हम आज आपको बताएंगे कि कैसे किसी भी मेल आईडी को जीमेल पर ब्लॉक किया जाता है. एक बार आईडी ब्लॉक होने के बाद इन आईडी से आने वाला ई-मेल सीधे स्पैम में चले जाएंगे.
Gmail पर ऐसे करें ब्लॉक
सबसे पहले अपना Gmail अकाउंट ओपन करें.
अब जिस ई-मेल आईडी को आपको ब्लॉक करना हैं, उसका कोई भी मेल ओपन कर लें.
इतना करने के बाद अब ई-मेल के ऊपरी तरफ राइट साइड में तीन डॉट नजर आएंगे. यहां आपको कई ऑप्शंस नजर आएंगे.
इन ऑप्शंस में से आपको Block के ऑप्शन पर सलेक्ट करना है. इतना करते ही यूजर ब्लॉक हो जाएगा.
वहीं अगर आप इस आईडी को फिर से अनब्लॉक करना है तो यही स्टेप फॉलो करना होगा.
Gmail पर ऐसे शेड्यूल करें ईमेल
मेल शेड्यूल करने के लिए आपको सबसे पहले कम्पोज ऑप्शन पर जाना होगा.
इसके बाद मेल में सारी डीटेल्स डालदें
सेंड बटन के साथ ही ड्रॉप डाउन बटन ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब शेड्यूल सेंड ऑप्शन को सलेक्ट करें.
अब जिस वक्त पर आपको मेल शेड्यूल करना हैं उस डेट और टाइम तारीख को सलेक्ट करें और शेड्यूल पर टैप करें.
ये भी पढ़ें
Gmail में जल्द आएगा ये खास फीचर, Google Photos में सेव कर सकेंगे मेल की फोटो
Twitter अकाउंट को ब्लू टिक देने की प्रक्रिया फिर से रोकी गई, कंपनी ने बताया ये कारण