Spam Call Protection : टेलीमार्केटिंग और स्पैम कॉल हमारा काफी समय बर्बाद कर देती हैं. काम के बीच में अगर ये फालतू कॉल्स आ जाएं तो फोकस भी बीच में से टूट जाता है. अगर आप किसी जरूरी कॉल का इंतजार कर रहे हैं तो क्रेडिट कार्ड, मार्केटिंग, टेलीशॉपिंग या फ्रॉड कॉल के लिए लगातार कॉल बहुत परेशान कर देती हैं. यहां तक परेशानी खत्म नहीं होती है. बात तब और बड़ी हो जाती है, जब ये स्कैमर्स धोखाधड़ी से पैसे लूट लेते हैं. अब समस्या यह भी है कि आप अपने डिवाइस पर DND मोड को भी चालू नहीं कर सकते हैं क्योंकि यदि आप किसी पार्सल का इंतजार कर रहे हैं तो इससे आपको डिलीवरी कंपनियों से जरूरी कॉल्स आ सकते हैं. ऐसे में करें तो करें क्या?


ट्राई के पास है खास सर्विस


TRAI के पास स्पैम कॉल को परमानेंट ब्लॉक करने के लिए एक जुगाड़ है. दरअसल, ट्राई ने लोगों को स्पैम कॉल ब्लॉक करने में मदद करने के लिए नेशनल कस्टमर प्रेफरेंस रजिस्टर (NCPR) शुरू की है. इस सर्विस के जरिए आप  चयनित सेक्टर के सभी टेलीमार्केटिंग कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं.


DND एक्टिवेट करने का तरीका



  • अपना SMS ऐप खोलें और START टाइप करें.

  • इस मैसेज को 1909 पर सेंड कर दें.

  • अब आपके सामने कोड के साथ एक कैटेगरी की लिस्ट आयेगी, जैसे कि  बैंकिंग आदि.

  • जिस कैटेगरी को आप ब्लॉक करना चाहते हैं, उसके कोड को एंटर कर दें. 

  • यह करने के बाद, आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा. फिर 24 घंटे के अंदर आपके फोन पर डीएनडी सर्विस शुरू हो जाएगी.


आप अपने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से भी DND सर्विस को एक्टिव कर सकते हैं. Jio, Airtel और VI पर DND रजिस्टर करने के लिए यहां पूरी प्रोसेस बताया गया है. 


जियो पर डीएनडी कैसे एक्टिवेट करें?



  • MyJio ऐप को ओपन करें.

  • अब सेटिंग्स खोलें

  • सेवा सेटिंग्स में जाएं.

  • अब Do Not Disturb को सेलेक्ट कर लें. 

  • यहां पर उन कैटेगरी का चयन करें, जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते हैं.


एयरटेल पर डीएनडी कैसे एक्टिवेट करें?



  • एयरटेल की आधिकारिक साइट - airtel.in/airtel-dnd पर जाएं.

  • अब अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करे. ओटीपी से वेरिफिकेशन करें. 

  • अब उन कैटेगरी का चयन करें जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते हैं.


VI पर डीएनडी कैसे एक्टिवेट करें?



  • Discover.vodafone.in/dnd खोलें.

  • अपना मोबाइल नंबर, ईमेल और नाम फिल करें.

  • उन कैटेगरी का चयन करें जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें - शुरू हुई XIAOMI 13 PRO की सेल, पहले दिन ही ऐसे कर सकते हैं 20 हजार की बचत