अनजान या फ्री कार्ड देने वालों की कॉल कर रही हैं परेशान, तो ये है इससे छुटकारा पाने का उपाय
अगर आप स्पैम कॉल्स से परेशान हो चुके हैं तो यहां हम आपकी परेशानी का समाधान लेकर आए हैं. हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे जिससे आप इन कॉल्स से छुटकारा पा सकते हैं.
Spam Calls: कई बार जरूरी काम के बीच में अनचाही कॉल्स आ जाती हैं. ये स्पैम कॉल्स, टेलीमार्केटिंग कॉल्स या कस्टमर केयर कॉल्स हो सकती है. कुल मिलाकर इस तरह की कॉल्स बहुत परेशान कर देती हैं. ऐसे में, किसी काम पर से ध्यान तो हटता ही है. साथ में, कुछ पल के लिए काम रुक भी जाता है. समय की बर्बादी भी होती है. एग्जांपल के लिए, कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि बाइक राइड या कार ड्राइव करते समय कोई कॉल आती है. उस कॉल को पिक करने के लिए जैसे ही बाइक या कार रोकते हैं तो पता चलता है कि वो कस्टमर केयर का नंबर है.
अगर आप भी इन कॉल्स से परेशान हो चुके हैं तो यहां हम आपकी परेशानी का समाधान लेकर आए हैं. हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे जिससे आप इन कॉल्स से छुटकारा पा सकते हैं. आइए डिटेल में जानते हैं.
अनचाही कॉल को करें ब्लॉक
- इस तरह की कॉल्स को रोकने के लिए आपको अपने मोबाइल में फोन ऐप को ओपन करना है.
- इसके बाद आपको अपने फोन में रिसेंट कॉल्स ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको कॉल लिस्ट में जाकर उस नंबर को चुनना है, जिसे आपको स्पैम मार्क करना है.
- इसके बाद आपको ब्लॉक/रिपोर्ट स्पैम ऑप्शन पर टैप करना है.
- इतना करते ही स्पैम नंबर ब्लॉक हो जाएगा. उसके बाद आपको फ्यूचर में उस नंबर से कभी कॉल नहीं आएगी.
नेटवर्क प्रोवाइडर से कराए कॉल ब्लॉक
इसके साथ ही, आप अपने नेटवर्क प्रोवाइडर कस्टमर केयर पर भी कॉल कर सकते हैं. आज के समय में दिग्गज नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियां जैसे कि एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और जियो अपने कस्टमर्स को इस तरह की कॉल्स से छुटकारा दिलाने का काम कर रहे हैं. अगर आप इन कंपनियों के उपयोगकर्ता हैं तो आप स्पैम कॉल को आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं. दिग्गज कंपनियां स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए दो ऑप्शन्स प्रोवाइड कराती हैं. इसमें पहला है SMS के जरिए और दूसरा है कॉलिंग के जरिए. आइए दोनों के बारे में डिटेल में जानते हैं.
मैसेज से ऐसे पाएं छुटकारा
- अनचाही कॉल्स से छुटकारा पाने के लिए आपको अपने फोन की मैसेजिंग ऐप में जाना है.
- इसके बाद, आपको START 0 टाइप करके 1909 पर सेंड कर देना है.
- अब आपको स्पैम कॉल नहीं आएंगी.
कॉल से ऐसे पाएं छुटकारा
- अनचाही कॉल्स से आप कॉल के माध्यम से भी छुटकारा पा सकते हैं.
- इस स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए आपको अपने फोन में कॉल डायलिंग ओपन करना है.
- अब आपको अपने फोन से 1909 पर कॉल करनी है.
- इसके बाद आपको कॉल पर बताए जा रहे निर्देशों का पालन करना है.
- इतने करते ही, डू नॉट डिस्टर्ब एक्टिव हो जायेगा, जिसे DND भी कहते हैं.
यह भी पढ़ें-
किसी स्मार्ट फोन का लॉक भूल जाने पर कैसे तोड़ें? इस आसान सी ट्रिक से आपका डाटा भी नहीं होगा लोस