Block on Gmail: फिजूल के मेल से हो गए हैं परेशान तो Gmail पर ऐसे करें यूजर को ब्लॉक
Important Tips: Gmail पर भी यूजर्स WhatsApp और दूसरे ऐप्स की तरह किसी को ब्लॉक कर सकते हैं. अगर आज तक आपको किसी को जीमेल पर ब्लॉक करना नहीं आया है तो आज जान लीजिए इसका तरीका.
How to Block Someone on Gmail: टेक कंपनी Google की मेल सर्विस Gmail पर अगर आपको भी कोई दिनभर में कई मेल भेजता है, जिससे आप परेशान हैं, तो अब आपको ज्यादा परेशान होना नहीं पड़ेगा. अगर आपको कोई फिजूल के मेल भेज रहा है तो आप उसे ब्लॉक कर सकते हैं. कंपनी अपने यूजर्स को इसकी सुविधा देती है. अब सवाल ये है कि किसी को ब्लॉक कैसे किया जाए. तो चलिए जानते हैं Gmail पर किसी को ब्लॉक करने का क्या प्रोसेस है.
Gmail पर ऐसे कर सकते हैं ब्लॉक
सबसे पहले अपना Gmail अकाउंट ओपन करें.
अब जिस ई-मेल आईडी को आपको ब्लॉक करना हैं, उसका कोई भी मेल ओपन कर लें.
इतना करने के बाद अब ई-मेल के ऊपरी तरफ राइट साइड में तीन डॉट नजर आएंगे. यहां आपको कई ऑप्शंस नजर आएंगे.
इन ऑप्शंस में से आपको Block के ऑप्शन पर सलेक्ट करना है. इतना करते ही यूजर ब्लॉक हो जाएगा.
वहीं अगर आप इस आईडी को फिर से अनब्लॉक करना है तो यही स्टेप फॉलो करना होगा.
Gmail में ऐसे रीकॉल करें ईमेल
Gmail में ईमेल रीकॉल करने के लिए सबसे पहले आप जीमेल अकाउंट में जाएं.
इसके बाद लैब फीचर में दिए गए ग्रीन बटन पर क्लिक करें.
अब यहां आपको Undo Send का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे एक्टिव करें.
अब जब भी आप कोई मेल भेजेंगे, उसके साथ आपको एक Undo का ऑप्शन मिलेगा.
ध्यान रहे कि ये ऑप्शन सिर्फ पांच सेकंड तक ही वैलिड रहता है, जिसे आप बढ़ा भी सकते हैं.
ये भी पढ़ें