(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Metro की टिकट बुक करना हुआ आसान, जानें घर बैठे अमेजन से कैसे होगी बुकिंग
Metro Ticket Booking by phone: दिल्ली मेट्रो की टिकट को घर बैठे बुक करना अब पहले से भी ज्यादा आसान हो गया है. आइए हम आपको इसका एक नया तरीका बताते हैं.
Delhi Metro on Amazon Pay: देश की सबसे बड़ी और व्यस्ततम दिल्ली मेट्रो में हर दिन लगभग 60 लाख लोग सफर करते हैं. किसी को ऑफिस जाना होता है तो किसी को स्कूल. छोटे से लेकर बूढ़े तक लगभग सभी अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो का यूज़ करते हैं. इतनी बड़ी मात्रा में जब लोग ट्रेवल करते हैं, तो उन्हें कुछ परेशानियां भी उठानी पढ़ती हैं.
ऐसी ही एक परेशानी मेट्रो स्टेशन पर टिकट को लेकर लगने वाली लंबी लाइन है. मेट्रो कार्ड नहीं होने की वजह से लोगों को टिकट लेने में काफी समय लग जाता है. वैसे दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने लोगों को सुविधा देने के लिए QR कोड-बेस्ड टिकट सिस्टम सर्विस पहले से दे रखी है. इसको और एक्सपेंड करते हुए इसमें Amazon Pay को भी शामिल किया गया है.
Amazon Pay से भी कर सकेंगे टिकट बुक
DMRC ने लोगों को परेशानी से बचाने के लिए QR कोड-बेस्ड टिकट सिस्टम शुरू किया था, जिससे लोग WhatsApp, Paytm, DMRC Momentum 2.0, One Delhi और Tummoc जैसे ऐप्स के जरिए घर बैठे ही टिकट बुक कर सकते हैं.
लोगों को इस सर्विस से फायदा भी हुआ है. इसी कड़ी में अब Amazon Pay का नाम भी जुड़ गया है. अब लोग अमज़ेन पे के जरिए भी दिल्ली मेट्रो की क्यू आर कोड बेस्ड टिकट बुक करा सकेंगे. बीते गुरुवार यानी 11 जुलाई 2024 को DMRC ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर Amazon Pay के साथ अपनी साझेदारी का ऐलान किया.
Amazon Pay से टिकट बुक करने का तरीका
- टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले Amazon Pay ऐप पर जाए.
- उसके बाद मेन्यू ऑप्शन या फिर सर्च बार में Delhi Metro QR ticket का ऑप्शन दिखाई देगा.
- जैसे ही आप Delhi Metro QR ticket ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. वैसे ही आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा.
- इसके बाद आप जिस मेट्रो स्टेशन से बैठेंग और जिस मेट्रो स्टेशन पर उतरेंगे वहां का नाम डालना होगा.
- इसके बाद आपको जितनी भी टिकट बुक करनी हैं वो चुनें.
- इस बात का ध्यान रखे कि आप एक बार में अधिकतम 6 टिकट ही एक-साथ बुक कर सकते हैं.
- इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा.
- पेमेंट के बाद आपको फोन पर ही एक QR-Code स्कैनर मिल जाएगा.
- मेट्रो स्टैशन पहुंचकर Automatic Fare Collection गेट पर आपको उसे बस स्कैन करना होगा.
- अपनी यात्री पूरी करने के बाद उसी क्यू-आर कोड को मेट्रो स्टेशन के एग्जिट गेट पर लगाकर आप बाहर भी निकल जाएंगे.