Republic Day Parade: 26 जनवरी को भारत की आन, बान, शान लाइव देखना चाहते हैं? ऐसे बुक करें ऑनलाइन टिकट
26 January: अगर आप 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर जाकर गणतंत्र दिवस की परेड को लाइव देखना चाहते हैं, तो उसके लिए आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. आइए हम आपको इसका तरीका बताते हैं.
Republic Day 2024: 26 जनवरी को भारत 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. इसकी तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है. भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है, क्योंकि सन् 1950 में इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. इस वजह से हर साल 26 जनवरी के दिन देश की राजधानी दिल्ली में स्थित कर्तव्य पथ पर परेड निकाली जाती है.
इस परेड पर पूरे देशवासियों की नज़र रहती है, क्योंकि यह हमारे देश की आन, बान और शान दो प्रदर्शित करता है. देशभर के बहुत सारे लोग इस परेड को कर्तव्य पथ पर जाकर सामने से देखना चाहते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं चल पाता कि वहां जैसे जाना है. आइए हम आपको इसका तरीका बताते हैं.
रिपब्लिक-डे की परेड कैसे देखें?
अगर आप रिपब्लिक-डे परेड देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको टिकट बुक करनी होगी. आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से टिकट बुक कर सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आइए हम आपको स्टेप-वाइज़ पूरा तरीका बताते हैं.
रिपब्लिक-डे परेड की टिकट 10 जनवरी से बिक रही है और 25 जनवरी तक बिकती रहेगी. इस परेड में जाने के लिए रिज़र्व टिकट की कीमत 500 रुपये और अनरिज़र्व्ड टिकट की कीमत 20 रुपये है.
ऐसे बुक करें ऑनलाइन टिकट
- स्टेप 1: इसके लिए आपको सबसे पहले देश के रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट (https://aamantran.mod.gov.in/login) पर जाना होगा.
- स्टेप 2: उसके बाद आपको अपने नाम, जन्मतिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- स्टेप 3: उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, जिसे वहां डालकर वेरीफाई करना होगा.
- स्टेप 4: अब आपको मेन्यू में ड्रॉपडाउन यानी नीचे स्क्रॉल करने का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें इवेंट के नाम लिखें होंगे.
- स्टेप 5: अब आपको टिकट की कैटीगरी और संख्या चुननी होगी. हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप एक ट्रांजैक्शन करके एक साथ अधिकतम 4 टिकट की बुक कर सकते हैं.
- स्टेप 6: अब पैसे देने के लिए आप वॉलेट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग में से किसी भी विकल्प का इस्तेमाल करके पेमेंट ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
- स्टेप 7: पेमेंट पूरी होने के बाद आपको आपके ईमेल आईडी और एसएमएस में क्यूआर कोड के साथ बुकिंग डिटेल मिल जाएगी.
- स्टेप 8: आप चाहे तो अपने ई-टिकट को डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं, जिसे आपको परेड के दिन एंट्री करने के लिए अपनी असली फोटो आईडी प्रूफ के साथ दिखाना होगा.