How to Rent Movies on Amazon Prime: OTT प्लेटफॉर्म का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है. भारत में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी हॉटस्टार, सोनी लीव समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म मौजूद हैं. इन प्लेटफॉर्म पर आप वेब सीरीज़, फिल्में, टीवी शोज देख सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है. लेकिन कई बार सब्सक्रिप्शन लेने के बाद भी फिल्मों को रेंट पर लेना पड़ता है. खासकर अमेजन प्राइम पर ये चीज देखने को मिल रही है.
प्राइम पर बड़ी तादाद में ऐसी फिल्में मौजूद हैं, जिसे ग्राहकों को रेंट पर लेने का ऑप्शन दिख रहा है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि सब्सक्रिप्शन लेने के बाद भी उन्हें रेंट पर क्यों लेना पड़ेगा और उन्हें कैसे देखा जा सकता है. साथ ही साथ कितने दिनों तक इसकी वैलिडिटी रहती है.
रेंट पर कैसे ले सकते हैं फिल्में?
प्राइम वीडियो वेबसाइट या ऐप के जरिए सपोर्टेड डिवाइस पर उसे रेंट पर लिया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. रेंट पर फिल्म लेने के बाद इसे कितने दिनों के भीतर देखना होगा, इसके बारे में भी समझना बेहद जरूरी है. बता दें कि एक बार रेंट पर फिल्में लेने के बाद आप इसे My Stuff से एक्सेस कर सकते हैं.
1. सबसे पहले वेब या फोन पर अमेजन ऐप खोलें.
2. इसके बाद जो फिल्म आप रेंट पर खरीदना चाहते हैं उसे सर्च करें.
3. रेंट पर ली जाने वाली फिल्म को पीले शॉपिंग बैग आइकन से मार्क किया जाता है.
4. इसके बाद आप मूवी को परचेज कर सकते हैं.
कितने समय तक देख सकते हैं रेंट पर ली गई फिल्में?
बता दें कि रेंट पर ली गई फिल्में एक बार प्ले करने के बाद 48 घंटे का समय दिया जाता है. कई बार 30 दिनों तक आपका वीडियो लाइब्रेरी में मौजूद रहता है. बता दें कि कुछ फिल्मों के रेंट पर लेने के बाद इसका समय लंबा भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
वॉइस पैक, प्रीमियम आउटफिट और बहुत कुछ... BGMI में हुई Ranveer Swag Crate की एंट्री