Hide Number During Call: कुछ लोग चाहते हैं कि कॉल के समय उनके असल नंबर के बारे में लोगो को पता ना चले. वहीं कुछ लोग यह सुविधा मैसेज के साथ चाहते हैं. अब इसके पीछे लोगो की अपनी अपनी वजह हो सकती है. हो सकता है कि उन्हें दोस्तो के साथ छेड़खानी करनी हो, हो सकता है कि वो अपना नंबर प्राइवेट रखना चाहते हो या हो सकता है कि उन्हें कोई अन्य काम करना हो. खैर, हमारा काम है टेक से जुड़ी जानकारी देना तो वो हम कर रहे हैं. यहां हम बताने जा रहे हैं कि आप बिना अपना नंबर बताए किसी को कॉल कैसे कर सकते हैं? अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़िए..


बिना अपना नंबर बताए कॉल करने का तरीका
अगर आपका फोन केवल एक ही सिम को सपोर्ट करता है तो यह तरीका आपके काफी काम आ सकता है. आइए प्रोसेस जानते हैं. 



  • ऐसा करने के लिए आपको अपने एंड्रॉइड फोन में एक ऐप को डाउनलोड करना होगा. इस एप का नाम Text Me है. 

  • एप डाउनलोड हो जाने के बाद आपको इसपर साइनअप करना है.

  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको उस नंबर को एंटर करना है जिसको आप चाहते हैं दूसरे को दिखाई दे. इसका मतलब यूं भी समझिए कि आप अपनी मर्जी का कोई भी नंबर डाल दें. 

  • अब कॉल करने के लिए आपको नीचे डायलर पैड शो हो रहा होगा. इस पर टैप कर उस शख्स का नंबर डायल करें जिसे आप कॉल करना चाहते हैं.

  • इतना करते ही आपकी कॉल लग जाएगी, और उस शख्स के पास कॉल जाएगी तो उसमें नंबर अलग होगा.


एप का सब्सक्रिप्शन
आप इस एप में बिना सब्सक्रिप्शन के भी आप कॉल कर सकते हैं. दरअसल, ऐप डाउनलोड करने पर आपको कुछ क्रेडिट्स मिलेंगे, लेकिन यह एप पूरी तरह से फ्री नहीं है. अगर आप एक से ज्यादा नंबर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसका भुगतान करना पड़ेगा. इस ऐप के जरिए आप किसी से भी बिना अपना नंबर बताए चैट और कॉल कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें 


वॉट्सएप पर ChatGPT का इस्तेमाल कैसे करें? जानिए पूरा प्रोसेस