स्मार्टफोन जब चार्जिंग (smartphone charging) में लगा हो तो कई लोग इस समय में लापरवाही बरतते हैं. इस वजह से कई बार हैंडसेट काफी हीट हो जाता है या कुछ दूसरी परेशानियां भी आ सकती हैं. स्मार्टफोन (smartphone) चार्ज में लगा होने पर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है ताकि आपके फोन को किसी तरह का कोई नुकसान न हो और आपका डिवाइस सुरक्षित रहे.
इन बातों को कर लें नोट
अधिक गर्मी से बचें: ज्यादा गर्मी फोन के बैटरी के लिए हानिकारक हो सकती है. जब आप फोन को चार्ज में लगा रहें हैं, तो सुनिश्चित करें कि उसे अधिक गर्मी से बचाएं, जैसे कि धूप या गर्मियों में रखने से बचें.
मौजूदा चार्जर का इस्तेमाल करें: अपने फोन के लिए सामान्यतः उपयुक्त और मौजूदा चार्जर का ही उपयोग करें. दूसरे थर्ड पार्टी या नॉन-स्टैंडर्ड चार्जर का इस्तेमाल करने से फोन और बैटरी को नुकसान हो सकता है.
ओरिजिनल चार्जर: समझें कि ऑरिजिनल और सर्टिफाइड चार्जर ही फोन के लिए सुरक्षित और सामान्यतः उपयुक्त होते हैं. कंपनी द्वारा प्रमाणित चार्जर (smartphone Charger) का ही उपयोग करें और चीनी या नकली चार्जर से बचें.
ऑवरचार्जिंग से बचें: जितनी जल्दी हो सके, फोन को चार्ज से हटा दें जब उसकी बैटरी 100% तक चार्ज (smartphone charging) हो जाए. लंबे समय तक चार्ज पर रहने से फोन के बैटरी को नुकसान हो सकता है.
चार्जिंग केबल की जांच करें: रोज़ाना उपयोग के दौरान केबल में तोड़-फोड़ आदि हो सकती हैं, इसलिए विशेष रूप से केबल की जांच करें और किसी डैमेज के लिए उसे बदलें.
ओवरनाइट चार्जिंग से बचें: रातभर फोन को चार्ज पर रखने से बचें, क्योंकि इससे फोन की बैटरी पर दबाव पड़ सकता है और बैटरी को नुकसान हो सकता है.
फोन का ध्यान रखें: जब फोन चार्ज में होता है, तो ध्यान रखें कि वह ठीक ढंग से चार्ज हो रहा हो और गर्म न हो रहा हो. यदि कुछ गड़बड़ होती है, तो उसे तुरंत चार्ज से हटा दें.
यह भी पढ़ें
5000 रुपये तक के बजट में ये वायरलेस हेडफोन हैं धांसू, जानें मॉडल और कीमत