Apple iPhone पर डिफॉल्ट ब्राउजर कैसे बदलें, जानिए स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस
Apple iPhone Browser: आपको किसी मैसेज या किसी अन्य ऐप के माध्यम से किसी लिंक तक पहुंचने पर सफारी का उपयोग करना होगा.
Apple का Safari ब्राउजर वर्ल्ड लेवल पर सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले ब्राउजरों में से एक है. यह iPhone, iPad, iPod, Mac और अन्य समेत हर Apple डिवाइस पर डिफॉल्ट ब्राउजर भी है. हालांकि ऐप्पल नियमित रूप से अपडेट के माध्यम से ऐप के लिए नए फीचर्स और सुधारों को रोल आउट करता है, फिर भी इसमें क्रोम, ओपेरा, फायरफॉक्स और अन्य जैसे ब्राउजरों के कुछ फीचर्स नहीं हैं.
जब आप अपने iPhone पर किसी अन्य ब्राउजर का उपयोग कर रहे हों, यदि आपने इसे डिफॉल्ट के रूप में सेट नहीं किया है, तब भी आपको किसी मैसेज या किसी अन्य ऐप के माध्यम से किसी लिंक तक पहुंचने पर सफारी का उपयोग करना होगा. यदि आप जानना चाहते हैं कि अपने iPhone पर डिफॉल्ट ब्राउजर कैसे बदलें, तो आप इन स्टेप को फॉलो कर सकते है.
ऐप्पल आईफोन में डिफॉल्ट ब्राउजर कैसे बदलें (How to change Browser)
सबसे पहले अपने Apple iPhone में सेटिंग्स ऐप ओपन करें.
अब स्क्रोल डाउन करें और उस ब्राउजर को सिलेक्ट करें जिसे आप डिफॉल्ट ब्राउजर के तौर पर सिलेक्ट करना चाहते हैं.
अब डिफॉल्ट ब्राउजर ऑप्शन पर टैप करें.
अब उस ब्राउजर को सिलेक्ट करें जिस आप डिफॉल्ट ब्राउजर के तौर पर सिलेक्ट करना चाहते हैं.
अब आपका डिफॉल्ट ब्राउजर बदल गया है.
अगर आप फिर से सफारी को अपना डिफॉल्ट ब्राउजर बनाना चाहते हैं तो इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.
ऐप्पल ने अपने डेवलपर प्रीव्यू वेब ब्राउजर का लेटेस्ट वर्जन सफारी टेक्नोलॉजी प्रीव्यू 140 जारी किया है. मैकओएस मोंटेरे और मैकओएस बिग सुर दोनों के लिए डाउनलोड के लिए उपलब्ध, नया सफारी टेक्नोलॉजी प्रीव्यू 140 अपने साथ कई सुधार लेकर आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सफारी टेक्नोलॉजी प्रीव्यू एसीई रिलीज 140 में वेब इंस्पेक्टर, सीएसएस, वेब एपीआई, वेब एनिमेशन, जावास्क्रिप्ट, वेब असेंबली, डायलॉग एलिमेंट, एचटीएमएल, मीडिया, वेबऑथन, एक्सेसिबिलिटी, प्राइवेसी, एसवीजी स्क्रॉलिंग, वेब एक्सटेंशन के लिए बग फिक्स आदि शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: iPhone Update: भूलकर भी न खरीदें ये आईफोन और आईपैड, बर्बाद हो जाएगा आपका पैसा, ये है असली वजह
यह भी पढ़ें: WhatsApp Hidden Feature: व्हाट्सऐप पर अपने मैसेज को बनाना है स्टाइलिश तो झटपट फॉलो करें ये ट्रिक