आजकल स्मार्टफोन में सबसे जरूरी एप्लीकेशन वॉट्सएप है. लोग कम्युनिकेशन के लिये वॉट्सएप  का सबसे ज्यादा यूज करते हैं. लेकिन कई बार पर फोन नंबर चेंज कर देते हैं और अपना वॉट्सएप नंबर भी बदलना चाहते जरूर है.  हालांकि आपको बता दें कि फोन नंबर बदलने के बाद भी पुराने नंबर पर वॉट्सएप चल सकता है. लेकिन अगर आप नये नंबर पर वॉट्सएप स्विच करना चाहते हैं या किसी वजह से वॉट्सएप अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो सिंपल से स्टेप्स में ये काम हो जायेगा.


वॉट्सएप नंबर कैसे चेंज करें




  • वॉट्सएप की सेटिंग्स में जायें और अकाउंट पर क्लिक करें



  • इसके बाद चेंज नंबर पर क्लिक करें



  • इसके बाद आपको पुराना नंबर डालना है और अपना नया नंबर जिस पर आपको वॉट्सएप स्विच करना है.



  • नंबर चेंज करने से पहले आपको ये ध्यान रखना है कि नया नंबर एक्टिव हो यानी उस नंबर पर कॉल या मैसेज आ रहे हों.



  • इसके बाद नोटिफाई कॉन्टैक्ट्स वाले ऑप्शन को एनेबल कर दें.



  • इसके बाद सभी वॉट्सएप ग्रुप और आपके वॉट्सएप कॉन्टैक्ट में नये नंबर का नोटिफिकेशन चला जायेगा. आप चाहें तो खुद भी अपने कॉन्टैक्ट्स को नये नंबर के बारे में इंफॉर्म कर सकते हैं.



  • फोन नंबर चेंज करने का एक ऑप्शन आपको डिलीट माई अकाउंट में भी दिखेगा. जब आप सेटिंग्स में डिलीट माई अकाउंट में जायेंगे तो वहां डिलीट माई अकाउंट की जगह चेंज यॉर नंबर के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं और आपका नंबर चेंज हो जायेगा


वॉट्सएप नंबर कैसे डिलीट करें


अगर आपके एक से ज्यादा नंबर पर वॉट्सएप चलता है या किसी वजह से वॉट्सएप अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो इसके लिये सिंपल से स्टेप्स हैं. कई बार लोग कुछ दिन का वॉट्सएप से ब्रेक लेते हैं और इसके लिये वॉट्सएप डिलीट कर देते हैं. वैसे तो वॉट्सएप डिलीट करने का एक आसान उपाय है कि उस एप को सीधे डिलीट कर दें. दूसरा ऑप्शन है




  • वॉट्सएप की सेटिंग्स में जायें और अकाउंट पर क्लिक करें



  • इसके बाद डिलीट माई अकाउंट पर क्लिक करें



  • इसके बाद आपको अपना वॉट्सएप वाला फोन नंबर डालना होगा



  • फिर डिलीट माई अकाउंट पर क्लिक करें



  • इसके बाद आपका वॉट्सएप अकाउंट की इंफॉर्मेशन और प्रोफाइल पिक्चर डिलीट हो जायेगी. आपका वॉट्सएप सभी ग्रुप से डिलीट हो जायेगा. आपके फोन से वॉट्सएप के मैसेज की हिस्ट्री डिलीट हो जायेगी.