सोशल मीडिया साइट्स पर चैट करना किसे पसंद नहीं होता. आप अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ फोटो और वीडियो शेयर करने के अलावा आप यहां मजेदार चैट भी कर सकते हैं. फेसबुक की तरह आप इंस्टाग्राम पर भी चैट कर सकते हैं. इसके लिए आप इंस्टाग्राम डायरेक्ट का यूज कर सकते हैं. या फिर जिसे मैसेज करने वाले हैं, उसकी प्रोफाइल ऑप्शन का यूज करते हुए भी मैसेज कर सकते हैं. आइये जानते हैं इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजने के लिए क्या करना होगा.




  1. सबसे पहले आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉगइन करें. अगर आप लॉगइन नहीं हैं तो अपना यूजरनेम या फोन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें.

  2.  अब आपके इंस्टाग्राम का होम पेज ओपन हो जाएगा. अगर कोई दूसरा पेज ओपन हुआ हो तो सबसे नीचे दिए गए होम जैसे आइकन पर क्लिक करें. आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे.

  3. अब आपकी स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में एक तीर जैसा निशान होगा. इस आइकन पर क्लिक करने के बाद आप इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज पर पहुंच जाएंगे. जो इंस्टाग्राम की मैसेजिंग सर्विस है.

  4. अब स्क्रीन के बॉटम में न्यू मैसेज पर क्लिक करें. अगर आप पहले से कोई चैट कर रहे हैं तो आप फिर पेज पर उसी को टैप कर सकते हैं.

  5. आप जितने चाहें उतने लोगों को चैट के लिए टैप कर सकते हैं. स्क्रीन के ऊपर सर्च बार में यूजरनेम टाइप करके भी सर्च कर सकते हैं.

  6. अब आप स्कीन के सबसे नीचे दिए गए "Write a message" पर क्लिक करें.

  7. यहां आप टेक्स्ट मैसेज टाइप कर सकते हैं इसके अलावा फोटो या वीडियो भी भेज सकते हैं.

  8. मैसेज फील्ड के राइट साइड में मौजूद Send पर क्लिक करें. इससे डायरैक्ट आपका मैसेज उसके पास पहुंच जाएगा.

  9. अगर आप एंड्रॉइड यूज कर रहे हैं, तो Send बटन की जगह पर एक चेकमार्क रहेगा.

  10. अगर चैट के दौरान आपको कोई पिक्चर भेजनी है तो स्क्रीन के बॉटम में मौजूद तीर वाले निशान पर क्लिक करें. अब मीडिया फाइल को अटैच कर Send कर दें.