How to check if your data is on Dark Web: आप स्मार्टफोन में कई तरह के ऐप्स इस्तेमाल करते हैं, जिनमें ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर ग्रोसरी तक के कई ऐप्स होते हैं. आपकी हर जानकारी इन ऐप्स के पास होती है. इस तरह कंपनियों के पास आपकी यह जरूरी जानकारी इकठ्ठा रहती है.


साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स की इस जानकारी का गलत इस्तेमाल करने के लिए कंपनियों के सर्वर को ही हैक कर लेते हैं और लोगों की जानकारी हासिल करने के बाद इसे डार्क वेब पर डाल देते हैं. 


क्या होता है डार्क वेब?


डार्क वेब में वो सभी गैर कानूनी काम होते हैं जिसे ओपन वेब पर नहीं किया जा सकता. आसान भाषा में कहें तो आप ये समझ लीजिए कि जितने भी अवैध काम इंटरनेट के जरिए होते हैं वो डार्क वेब के जरिए ही किए जाते हैं. डार्क वेब का इस्तेमाल अधिकतर हैकर्स, फ्रॉड करने वाले व्यक्ति या अवैध तरीके से काम करने वाले लोग करते हैं. 


डार्क वेब पर कैसे खोजें अपना डेटा?


डार्क वेब पर अपना डाटा खोजने के लिए आपको गूगल स्कैन की मदद लेनी होगी. यहां आपकी ईमेल आईडी और पर्सनल जानकारी मौजूद हैं या नहीं, इसके लिए गूगल स्कैन पर जाएं. इसमें आपको कुछ ही मिनटों पर पता चल पाएगा कि आपका कौन सा डेटा डार्क वेब पर मौजूद है



  • सबसे पहले गूगल वन एप में साइन अप करें और गूगल वन डार्क वेब रिपोर्ट सर्च करें

  • यहां जाने के बाद आपको वन गूगल डॉटकाम पर जाना होगा.

  • इसके बाद आपको डार्क वेब रिपोर्ट सेक्शन मिलेगा.

  • डार्क वेब रिपोर्ट सेक्शन पर जाकर आपको ट्राई नाउ पर क्लिक करना है.

  • ऐसा करने के बाद रन स्कैन पर क्लिक करना है

  • यहां जाने के बाद डार्क वेब पर जो भी डेटा होगा, वो सामने आ जाएगा

  • इसके साथ ही व्यू ऑल रिजल्ट पर जाकर डेटा लीक की सारी जानकारी आपके सामने होगी 


यह भी पढ़ें:-


Smartphone Tips: स्मार्टफोन हैक होने पर तुरंत उठाएं ये तीन कदम, कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा हैकर