Jio App पर डेटा बैलेंस, कॉल और प्लान वैलिडिटी जानने में अब नहीं होगी परेशानी, ऐसे करें चेक
Jio डेली यूसेज लिमिट खत्म होने के बाद डेटा की स्पीड 64kbps तक कम हो जाती है, इसलिए डेटा बैलेंस चेक करना जरूरी है। आप My Jio ऐप, Jio की वेबसाइट या मैसेज के जरिए अपना डेटा बैलेंस चेक कर सकते हैं।
![Jio App पर डेटा बैलेंस, कॉल और प्लान वैलिडिटी जानने में अब नहीं होगी परेशानी, ऐसे करें चेक How to Check Jio Data Balance Call and Plan Validity on app follow these easy steps Jio App पर डेटा बैलेंस, कॉल और प्लान वैलिडिटी जानने में अब नहीं होगी परेशानी, ऐसे करें चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/b9a0e3bbce069b2b8fc85f1c806a08a21716795501938208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Check Data Balance on Jio App: अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और सबसे सस्ता 4G डेटा ऑफर करने की बदौलत Reliance Jio सिर्फ कुछ ही सालों में देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई. लेकिन साथ ही इसमें आपकी डेली यूसेज लिमिट ख़त्म होते ही आपके डेटा की स्पीड बहुत काम यानी 64kbps तक रह जाती है. इसलिए इसमें आपका डेटा बैलेंस देखना बहुत जरूरी है. आज हम आपको ये जानकारी देने वाले हैं कि आप जियो में डेटा बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं.
आप My Jio ऐप पर अपना डेटा बैलेंस, नए ऑफर्स, करंट प्लान अदि चीज़ें देख सकते हैं. अपना बैलेंस डेटा देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले My Jio ऐप Google Play Store से इनस्टॉल कर लें
- इसके बाद अपने Jio नंबर से OTP का इस्तेमाल कर रजिस्टर कर लें
- अब कॉल, डेटा, SMS और प्लान की बाकी डिटेल्स जानने के लिए View Detail के ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको 4G डेटा बैलेंस सीधे ऐप के होम स्क्रीन पर देख पाएंगे, जबकि talktime बैलेंस आपको इसके ऊपर दिखाई देगा.
आप डेटा बैलेंस को Jio की वेबसाइट से भी चेक कर सकते हैं. इन स्टेप्स को फॉलो कर वेबसाइट से देखें कि बचा हुआ डाटा कितना है.
- सबसे पहले Jio.com वेबसाइट पर जाएं
- वेबसाइट पर अपने मोबाइल नंबर के सहारे लॉगिन कर लें
- इसके बाद आपके सामने मौजूदा प्लान, उसकी वैधता और शेष डेटा और कॉल से जुड़ी जानकारी भी होगी.
अगर आप मैसेज के जरिए Jio बैलेंस के बारे में जानना चाहते हैं तो, आपको सबसे पहले 1299 पर डायल करना होगा, उसे कट करने के बाद आपको text मैसेज के थ्रू डिटेल्स रिसीव होंगी. इसमें आपको अपने करंट एक्टिव प्लान और बैलेंस की डिटेल्स मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें-
99% तक घट गई देश की नंबर-1 SUV की बिक्री, विदेश में मिला सिर्फ 1 ग्राहक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)