Laptop Battery Report: अब टेक्नोलॉजी का जमाना है और अलग-अलग तरह से, इसका डेली लाइफ में प्रयोग बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के बाद से तो वर्क फ्रॉम होम के कारण इसमें काफी बढ़ोत्तरी हुई है और लैपटॉप का प्रयोग बढ़ा है. लैपटॉप पर काम करते वक्त अकसर लोगों को बैटरी को लेकर समस्या रहती है. खासकर तब जब आपका लैपटॉप पुराना होने लगता है. इसलिए आपको समय-समय पर अपने लैपटॉप की बैटरी का हेल्थ चेकअप यानि बैटरी की लाइफ चैक करते रहना चाहिए. इसके लिए हम आपको आसान तरीका बताने जा रहे हैं.


ऐसे करें लैपटॉप की बैटरी रिपोर्ट चैक 


अगर आपके लैपटॉप में विंडो 10 पड़ी हुई है, तो आपको अपने लैपटॉप की बैटरी की सेहत चैक करने के लिए, आपको सिस्टम में कमांड प्रॉम्प्ट लॉन्च करना होगा. इसके लिए आपको विंडोज सर्च या स्टार्ट मेनू में ‘cmd’ या ‘कमांड प्रॉम्प्ट’ सर्च करने पर, आपको यहां (C:) से शुरू होने वाले फाइल पाथ के साथ एक विंडो दिखाई देगी. जो ब्लैक कलर या किसी अन्य कलर में भी हो सकती है.


विंडो ओपन होने के बाद यहां पर powercfg/batteryreport टाइप कर एंटर करें. जिससे आपकी लैपटॉप स्क्रीन पर Battery life report saved का मैसेज आ जायेगा. इसके साथ-साथ स्क्रीन पर एक फाइल पाथ भी दिखाई देगा. इस पर क्लिक करने से आप बैटरी रिपोर्ट देख सकते हैं. इसके अलावा आप इस रिपोर्ट को यूजर फोल्डर में जाकर C:Users[Your_User_Name]battery-report.html टाइप करके भी बैटरी रिपोर्ट को देख सकते हैं.


इस फोल्डर को आप फाइल एक्सप्लोरर के जरिये भी देख सकते हैं. सिस्टम जेनरेटेड इस रिपोर्ट में बैटरी को यूजवाइज ग्राफिक्स के जरिये दिखाया जाता है, साथ ही इसमें आपको बैटरी की फुल पावर और वर्तमान में बैटरी की स्थिती की जानकारी भी दी गयी होती है. इसके अलावा आपको रिपोर्ट में ये भी दर्ज होता है, कि आप बैटरी और डिवाइस का प्रयोग किस तरीके से करते हैं. साथ ही लैपटॉप के AC चार्जर पर चलने की भी जानकारी आप इस तरीके से ले सकते हैं. ताकि आप बैटरी और AC चार्जर दोनों का कंपेरिजन करके लैपटॉप की बैटरी कि पावर कैपेसिटी की स्थिति को समझ सकें.


यह भी पढ़ें-


Mobile Tracker App: इस ऐप को मोबाइल में इंस्टाल कर लिया तो, चोर भी आपका फोन चोरी करने से डरेंगे