How to check aadhaar card linked mobile number: आपके आधार कार्ड के साथ कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है? कहीं आपके आधार कार्ड से किसी और का मोबाइल नंबर तो लिंक नहीं है? इसे ध्यान से चेक करना काफी जरूरी है, क्योंकि अगर आपके आधार कार्ड से गलत मोबाइल नंबर लिंक है, तो इसका आपको काफी नुकसान हो सकता है. 


आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है?


आधार कार्ड (Aadhar Card) आजकल एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. जिसे नया सिम कार्ड लेने, ट्रेन या फ्लाइट की टिकट बुक कराने, या फिर कोई भी सरकारी या प्राइवेट काम करने में इस्तेमाल किया जाता है. इस मामले थोड़ी सी लापरवाही आपको जेल तक भी पहुंचा सकती है. अगर आपके आधार के साथ गलत सिम कार्ड लिंक है, तो आपको जेल तक जाना पड़ सकता है. ऐसे में जल्द से जल्द चेक कर लें कि आपके आधार कार्ड पर गलत सिम कार्ड तो रजिस्टर नहीं है. आइए हम आपको इसे घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन चेक करने का तरीका बताते हैं.


इन स्टेप्स को करें फॉलो



  • सबसे पहले Aadhaar यानी UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

  • वेबसाइट के टॉप लेफ्ट कार्नर पर आपको My Aadhar ऑप्शन दिखेगा.

  • इसमें आपको Aadhar सर्विसेज के नीचे, Verify Email/Mobile Number का ऑप्शन दिखेगा.

  • अगर आप मोबाइल फ़ोन का यूज कर रहे है तो, आपको टॉप लेफ्ट में 3 लाइन्स दिखेंगी.

  • जिस पर क्लिक करने के बाद My Aadhar का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.  ॉ

  • फिर आपको स्क्रॉल करके बॉटम में जाना होगा, जहाँ आपको Aadhaar Services के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपको  Verify Email/Mobile Number के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • फिर एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको 2  ऑप्शन दिखेंगे.

  • इसमें आपको Mobile Number वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा.

  • इसके बाद आपको आपका Aadhaar Card नंबर डालना होगा.

  • फिर आपको आपका मोबाइल नंबर डालना होगा.

  • इसके बाद Captcha Code एंटर करना होगा.


ऐसे चलेगा पता


अगर आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक है, तो आपको नोटिफिकेशन में देखने को मिलेगा कि रिकॉर्ड मैच कर रहा है,और वहीं अगर आपके आधार कार्ड से कोई दूसरा मोबाइल नंबर लिंक है तो नोटिफिकेशन मिलेगा की रिकॉर्ड मैच नहीं हो रहा है.


यह भी पढ़ें: इन Tower Coolers पर मिल रहे शानदार ऑफर्स, भीषण गर्मी में भी मिलेगी दिसंबर वाली ठंडक