How to Check Location History: आज के जमाने में खुद की सेफ्टी के बड़ा और सबसे जरूरी मुद्दा है. कई बार लोगों के साथ कुछ ऐसी अनहोनी हो जाती है कि उनके परिजनों को ये भी नहीं पता होता की उनका बेटा, भाई या पति कहां है. ऐसे में, आपकी लोकेशन हिस्ट्री बहुत मायने रखती है. इसे अलग, कई मामलों में आपको यह प्रमाणित करना पड़ जाता जाता है कि आप किसी निश्चित तारीख पर कहां थे. 


कहने का तात्पर्य है कि आपके पास इस बात की जानकारी होना जरूरी है कि आप कब कहां जा रहे हैं, क्या कर रहे हैं और कब वापस आ रहे हैं. भागदौड़ भरी जिंदगी में यह याद रख पाना किसी के लिए संभव नहीं है. अब सवाल उठता है कि फिर इसकी जानकारी कौन रखेगा? दरअसल, इस सब की जानकारी आपके फोन में मौजूद गूगल मैप रखता है. जी हां, आइए जानते हैं इसकी मदद से आप कैसे अपनी लोकेशन हिस्ट्री चेक कर सकते हैं...


रिश्ते बचाने में और संकट से बचाने में मददगार
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आपका Android Smartphone हर पल आपका सारा रिकॉर्ड दर्ज करता रहता है. आप कौन-सी तारीख को कहां मौजूद थे (My Location History) और आप दिनभर कहां-कहां घूमे. आप किस-किस टाइम किस जगह रुके. इसमें सबकुछ दर्ज हो जाता है. यह सारा रिकॉर्ड आप कभी भी निकाल सकते हैं. इसी तरह किसी और व्यक्ति की लोकेशन और एक्टिविटी की हिस्ट्री भी आप उसके मोबाइल में देख सकते हैं. 


कैसे चेक करें लोकेशन हिस्ट्री?
अगर आप अपनी लोकेशन हिस्ट्री देखना चाहते हैं तो आपको कम्प्यूटर पर अपना गूगल अकाउंट लॉगिन (Gmail Login) करना है. जीमेल अकाउंट लॉग इन करने से गूगल अपने आप लॉग इन हो जाता है. अब यहां पर सबसे नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपके सामने एक स्क्रीन आ जाएगी. जहां आपको वो वर्ष, महीना और तारीख सेलेक्ट करने हैं जिसके बारे में आप जानकारी चाहते हैं. ये जानकारी भरकर फाइंड करने पर सारा रिकॉर्ड आपके सामने खुलकर आ जायेगा कि आप उस वक्त कहां थे, कहां से कहां तक आप गए और किस-किस जगह रुके.


यह भी पढ़ें -


टेम्पर्ड ग्लास में 2D, 2.5D, 3D, 4D, 5D, 9D, 11D का मतलब क्या होता है? कहीं दुकानदार आपको मूर्ख तो नहीं बना रहे...