आपके एरिया में BSNL, Jio या Airtel, किसका नेटवर्क चलता है सुपरफास्ट, ऐसे करें पता
Network Speed: आप अपने क्षेत्र में मौजूद नेटवर्क स्पीड का आसानी से पता लगा सकते हैं. इसके साथ ही आप एरिया में कौन सा नेटवर्क उपलब्ध है इसका भी पता लगा सकते हैं.
![आपके एरिया में BSNL, Jio या Airtel, किसका नेटवर्क चलता है सुपरफास्ट, ऐसे करें पता How to check network speed in your area BSNL Jio or Airtel open signal app know details here आपके एरिया में BSNL, Jio या Airtel, किसका नेटवर्क चलता है सुपरफास्ट, ऐसे करें पता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/6a5012586c10a56ea03e19bb59a4c04617232175379711071_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
How To Check Network Speed: देश में आजकल करीब सभी लोगों के पास स्मार्टफोन है. साथ ही इंटरनेट ने आज करीब सभी को अपने लपेटे में ले लिया है. अब बिना इंटरनेट के काम करना लोगों के लिए काफी मुश्किल होता है. देश में कई टेलिकॉम कंपनियां मौजूद हैं जैसे एयरटेल, जियो, वीआई और बीएसएनएल. लेकिन क्या आपको पता है कि आपके एरिया में किस टेलिकॉम कंपनी का नेटवर्क तेज चलता है. इसे आप आसानी से जान सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे नेटवर्क स्पीड का पता लगाया जा सकता है.
ऐप से पता चलेगा नेटवर्क स्पीड
गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे ऐप मौजूद हैं जिसकी मदद से आप अपने एरिया में नेटवर्क स्ट्रैंथ का पता लगा सकते हैं. अगर आप अपने क्षेत्र में BSNL, Jio, Airtel या Vodafone Idea जैसे नेटवर्क स्पीड का पता लगाना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से ओपनसिग्नल ऐप (Opensignal) को डाउनलोड कर सकते हैं. इससे आपको अपने क्षेत्र में किसकी नेटवर्क तेज है, पता चल जाएगा. सिम कार्ड का नेटवर्क ठीक से काम करता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ऐप को स्मार्टफोन में इंस्टाल करके सेटअप करना है. इस ऐप को सेटअप करने के बाद ओपन करने पर आपको चार ऑप्शन मिल जाएंगे.
क्या-क्या काम करता है ये ऐप
ये ऐप कई सारे फीचर्स से लैस है. इस ऐप की मदद से आप नेटवर्क की स्पीड चेक कर सकते हैं. इसके अलावा क्षेत्र में कौन सा नेटवर्क एक्टिव हैं, इसके लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं इस ऐप की मदद से आपको पता चल जाएगा कि आपके क्षेत्र में कौन से सिम का नेटवर्क उपलब्ध है. वहीं ये ऐप आपको बताएगा कि किस मोबाइल टावर से सिग्नल आ रहा है.
पता चलेगी नेटवर्क स्पीड
ऊपर बताए गए ऑप्शन्स से आप भी अपने नजदिकी उपलब्ध नेटवर्क का पता लगाया जा सकता है. इतना ही नहीं ये ऐप आपको नेटवर्क की उपलब्धता और स्पीड के साथ ही ये ऐप आपको आपके क्षेत्र का मैप भी दिखाएगा. वहीं नेटवर्क की उपलब्धता होने पर यह ऐप आपको ग्रीन रंग का डाट शो करेगा. ऐसे में अगर आप भी कोई नया सिम खरीदने जा रहे हैं जो पहले अपने एरिया में नेटवर्क उपलब्धता और स्पीड का जरूर पता लगा लें.
यह भी पढ़ें:
Airtel के इन प्लान्स से 30 दिनों तक एक्टिव रहेगा SIM, 219 रुपये वाला सबसे सस्ता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)