आपकी हेल्थ के लिए कितना खतरनाक है स्मार्टफोन? ये 5 अंक डायल करने से चल जाएगा पता
क्या आपने कभी ये चेक करने की कोशिश की है कि आपका स्मार्टफोन सेहत के लिए कितना हानिकारिक है या इससे आपको कितना नुकसान हो रहा है. शायद नहीं, आज हम आपको एक तरीका बता रहा है जिसके जरिए आप ये जान सकते हैं.
How to check SAR Value? स्मार्टफोन लेते वक्त हम सभी अमूमन उसकी बैटरी, कैमरा, डिस्प्ले, प्रोसेसर आदि को ही चेक करते हैं. यानि हम बस हार्डवेयर पार्ट्स पर फोकस करते हैं और इन्हीं को देखकर फोन को खरीद लेते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पॉइंट के बारे में बता रहे हैं जो सीधे हमारी सेहत से जुड़ा है और हमे फोन लेते वक़्त इसे भी चेक करना चाहिए. मोबाइल कंपनियां भी इस पॉइंट को ज्यादा हाईलाइट नहीं करती हैं क्योकि इससे उन्हें नुकसान होता है. वैसे ज्यादातर कंपनियां इस पॉइंट के लिए तय मानकों को फॉलो करती हैं लेकिन फिर भी आपको अपनी हेल्थ को ध्यान में रखते हुए इसे जरूर फोन लेते वक्त देखना चाहिए.
दरअसल, हम जिस पॉइंट की बात कर रहे हैं वो है स्मार्टफोन की SAR वैल्यू. यानि फोन से निकलने वाली रेडिएशन की. SAR का मतलब है Specific Absorption Rate. ये हमारे शरीर के द्वारा एब्जॉर्ब होने वाली रेडियो फ्रीक्वेंसी को मांपने की यूनिट है.
फोन्स के लिए तय की गई है इतनी वैल्यू
DOT यानि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने स्मार्टफोन्स के लिए एक स्पेसिफिक SAR वैल्यू तय की है. यदि कोई मोबाइल निर्माता कंपनी इसका उल्लंघन करती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश हैं. स्मार्टफोेंस के लिए 1.6 W/kg की Sar वैल्यू तय की गई है.
इस तरह आप कर सकते हैं चेक
अपने स्मार्टफोन की SAR वैल्यू जानने के लिए मोबाइल के डायल पैड में जाएं और *#07# लिखकर कॉल पर टैप करें. ऐसा करते ही आपको अगली स्क्रीन पर दो तरह की SAR वैल्यू दिखने लगेगी. पहली शरीर के लिए और दूसरी आपके सिर के लिए. शरीर की SAR वैल्यू सिर के SAR वैल्यू से कम होती है. इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स स्मार्टफोन को सिर से दूर रखकर या इयरफोन लगाकर बात करने की सलाह देते हैं.
यह भी पढ़ें;