Spy Camera in Hotel Room: होटल के कमरे में यहां लगा हो सकता है स्पाई कैमरा, पोल खोल देंगे ये 8 तरीके
How to Check Spy Camera in Hotel: होटल के कमरे में जाने के बाद एक बार पूरे कमरा अच्छे से चेक करें. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, डेकोरेटिव आइटम और साइड टेबल को ध्यान रहे कि अच्छे से देखें.
How to Check Spy Camera in Hotel Room: आप जब भी आउटस्टेशन जाते हैं तो होटल बुक करते ही होंगे, लेकिन क्या आप होटल में चेक इन करने बाद रूम की एक बार चेकिंग करते हैं? ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आपके होटल के कमरे में स्पाई कैमरा लगा हो सकता है. अगर आप नहीं जानते हैं कि स्पाई कैमरा कैसे चेक करें तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं है क्योंकि हम आपको यहां 8 ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है.
कमरे की डीप चेकिंग करें
होटल के कमरे में जाने के बाद एक बार पूरे कमरा अच्छे से चेक करें. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, डेकोरेटिव आइटम और साइड टेबल को ध्यान रहे कि अच्छे से देखें.
लाइट्स बंद करके देखें
अक्सर स्पाई कैमरा इंफ़्रारेड लाइट रेफेलक्ट करते हैं ऐसे में आप कमरे की सारी लाइट्स को बंद करके देखे सकते हैं कि कहीं से रेड या ग्रीन लाइट तो नहीं आ रही.
मोबाइल का फ्रंट कैमरा इस्तेमाल करें
मोबाइल का फ्रंट कैमरा ऑन करके पूरे कमरे में स्कैन करें. क्योंकि कैमरा से इंफ्रारेड लाइट डिटेक्ट हो जाएगी.
मिरर चेक करें
होटल के कमरे में लगे मिरर को एक बार जरूर चेक करें.दो तरफा मिरर से दूसरी तरफ का देखा जा सकता हैं इसलिए मिरर पर अपनी एक उंगली लो लगाकर देखें. अगर उंगली और उसके रेफ्लेक्शन के बीच कोई गैप नहीं है तो शयद ये दो तरफा मिरर हो सकता है.
स्मोक डिटेक्टर और क्लॉक की चेकिंग
स्मोक डिटेक्टर और क्लॉक जैसी छोटी जगह में स्पाई कैमरा छिपा हो सकता है.
मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें
एंड्रॉयड और iphone दोनों में उसे होने वाले Spy डिटेक्टर का एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके भी आप कैमरा को डिटेक्ट कर सकते हैं.
अन्य सामान और फर्नीचर की चेकिंग
कमरे में रखे अन्य सामान जैसे पलंग, लैपटॉप, टीवी और अलमारी आदि को अच्छे से चेक करे.
ये भी पढ़ें:-
इंतजार खत्म! कल लॉन्च होने जा रहा Xiaomi का ये बेहतरीन फोन, मिलेंगे ये दमदार फीचर