IPhone 13 नॉच ने स्टेटस बार को हटाने के लिए मजबूर किया है और इसका मतलब यह भी है कि बैटरी पर्सेंटेज का स्टेटस अब दिखाई नहीं दे रहा है. इससे पहले, iPhone SE (या होम बटन वाले पुराने iPhone) पर, यदि आप इस सुविधा को चालू करते थे, तो बैटरी पर्सेंटेज का स्टेटस ऊपर था. IPhone 13 के कोने में सिर्फ एक बैटरी आइकन है, हालांकि, यह एक्चुअल पर्सेंटाइल नहीं दिखाता है. 


इसलिए एक्चुअल बैटरी पर्सेंटेज देखने के लिए यूजर्स को कंट्रोल सेंटर खोलने की आवश्यकता होती है. कंट्रोल सेंटर खोलने के लिए स्क्रीन के ऊपर-राइट कॉर्नर में बैटरी आइकन से नीचे की ओर स्वाइप करना होगा और स्क्रीन के ऊपर-राइट कोने में iPhone 13 बैटरी पर्सेंटेज देखना होगा. एक बार हो जाने के बाद आप स्क्रीन पर कहीं भी ऊपर की ओर स्वाइप करके कंट्रोल सेंटर को बंद कर सकते हैं. हालांकि, यदि आप इसे पसंद नहीं करते हैं, तो एक ऑप्शनल तरीका है जिसके माध्यम से आपके iPhone 13 बैटरी प्रतिशत को एक विजेट पर दिखाया जाएगा. जानना चाहते हैं कैसे? खैर, यहां विजेट पर iPhone 13 बैटरी पर्सेंटेज लाने के लिए स्टेप बाई स्टेप गाइड दी गई है.


ये है बैटरी पर्सेंटेज देखने का तरीका



  • आईफोन 13 यूजर्स को बैटरी पर्सेंटेज देखने के लिए होम स्क्रीन या टूडे व्यूज पर बैट्रीज बिजेट देखने की सुविधा देता है. 

  • बैटरी विजेट देखने के लिए यूजर्स को किसी भी ऐप पर टैप करके तब तक होल्ड करना है जब तक कि मेन्यू का पॉपअप न आ जाए.

  • अब एडिट होम स्क्रीन पर टैप करना है. इसके बाद स्क्रीन के ऊपर लेफ्ट कॉर्नर में आ रहे प्लस के बटन पर टैप करना है.

  • अब आपके सामने विजेट सिलेक्शन मेन्यू होगा. अब बैट्रीज विजेट पर टैप करना है और एड विजेट कर देना है.

  • अब बैट्रीज विजेट को ड्रैग करके होम स्क्रीन या टूडे व्यू पर जहां आप चाहें वहां रख सकते हैं.

  • अब स्क्रीन के टॉप पर राइट में आ रहे डन पर टैप कर दें. अब आपकी बैटरी पर्सेंटेज आपकी स्क्रीन पर होगी.


यह भी पढ़ें: आईफोन 14 में हो सकता है ये बदलाव, चिप को एप्पल कर सकता है रीब्रांड


यह भी पढ़ें: 1 लाख से ज्यादा फोन में है ये खतरनाक ऐप, चुरा रहा फेसबुक डेटा, तुरंत कर दीजिए Delete