5 स्टेप में गूगल मैप्स पर ऐसे चेक करें ट्रेन का लाइव स्टेटस
Google मैप्स पर यह सुविधा उन Android यूजर्स के लिए उपयोगी हो सकती है जो कम स्टोरेज वाले बजट डिवाइस का उपयोग करते हैं.
Google ने 2019 में Google मैप्स में तीन सार्वजनिक परिवहन फीचर जोड़े। इन फीचर्स ने यूजर्स को लॉन्ग रूट के लिए रीयल टाइम की ट्रेन का स्टेटस चेक करने, दस शहरों में ट्रैफिक से बस यात्रा का समय प्राप्त करने और ऑटो-रिक्शा और सार्वजनिक परिवहन को डिस्प्ले करने वाले आवागमन के सुझाव को इनेबल किया.
लाइव ट्रेन का स्टेटस काम में आता है क्योंकि यह ऐप से ट्रेन के अराइवल टाइम, शेड्यूल, डिले स्टेटस और कई अन्य जानकारियां देता है. जबकि कई थर्ड पार्टी ऐप हैं जो समान सुविधा प्रदान करते हैं, Google मैप्स पर यह सुविधा उन Android यूजर्स के लिए उपयोगी हो सकती है जो कम स्टोरेज वाले बजट डिवाइस का उपयोग करते हैं. आपको बता दें कि इस फीचर को 'व्हेयर इज माई ट्रेन' ऐप के साथ साझेदारी में लागू किया गया था जिसे Google ने फीचर के लॉन्च से एक साल पहले हासिल किया था.
यदि आप सोच रहे हैं कि इस फीचर का उपयोग कैसे करें और Google मैप्स का उपयोग करके ट्रेन का लाइव स्टेटस कैसे चेक करें, तो यहां एक गाइड है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं. स्टार्ट करने से पहले चेक कर लें कि आपके पास गूगल का एक्टिव अकाउंट होना चाहिए.
ये है लाइव स्टेटस चेक करने का पूरा प्रोसेस
- सबसे पहले अपने फोन में गूगल मैप ओपन करें.
- अब सर्च बार में वह स्टेशन डालें जहां जाना है.
- अब ट्रेन के आइकन पर टैप करें.
- अब डेस्टिनेशन डायलॉग बॉक्स के नीचे 'टू-व्हीलर' और 'वॉक' आइकन के बीच मौजूद 'ट्रेन' आइकन पर टैप करें.
- इसमें ट्रेन आइकन वाले रूट ऑप्शन पर टैप कीजिए.
- फिर लाइव ट्रेन का स्टेटस चेक करने के लिए ट्रेन के नाम पर टैप कीजिए. इसके बाद आपको अपनी ट्रेन का लाइव स्टेटस मिल जाएगा.