क्या हैक हो गया है आपका Gmail अकाउंट? 2 मिनट में ऐसे लगाएं पता
How to Secure Gmail Account: जीमेल का उपयोग कॉर्पोरेट और सरकारी कार्यों में अभी भी व्यापक है. हालांकि, इसे हैक होने से बचाना महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे अन्य जुड़े खातों को भी जोखिम हो सकता है.
WhatsApp और Instagram जैसी इंस्टेंट Messaging Apps आने के बाद G-mail का इस्तेमाल कम हो गया है. इसके बाद भी आज भी कॉरपोरेट और सरकारी कामकाज में इसी का इस्तेमाल किया जाता है. बिजली का बिल हो, बैंक का कोई लेन–देन या फिर स्कूल में बच्चों की फीस भरनी हो. सबका अलर्ट अब mail अकाउंट पर ही आता है.
आजकल हम अपने फ़ोन में अपना जीमेल अकाउंट लॉग इन करके ही रखते हैं. इसी Gmail से हमारे कई अकाउंट भी कनेक्टेड या लिंक्ड भी होते हैं और खासकर Google की सर्विस की वजह से कई यूजेर्स तो बहुत से वेबसाइट और दूसरे एकाउंट्स के पासवर्ड इसमें सिंक या सेव करके रखते है. अगर कभी ऐसे में आपका Gmail कभी हैक हो जाए तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. इसकी वजह से यूजर के काफी सारे बाकि Accounts भी हैक हो सकते हैं.
कैसे सुरक्षित रख सकते हैं अपना अकाउंट
आज हम बताएंगे कि आपका जीमेल अकाउंट हैक है या नहीं. या फिर ये किसी और डिवाइस में तो नहीं खुला हुआ. कई बार यूजर्स अपना अकाउंट किसी और डिवाइस में लॉग-इन करते है. और फिर लॉग-आउट करना भूल जाते हैं. ख़ासकर अगर पब्लिक सिस्टम में ऐसा कुछ हो जाए तो इससे रिस्क काफी बढ़ जाता है.
आपका अकाउंट हैक है या नहीं, ये जानने का सबसे आसान तरीका है. अपने जीमेल अकाउंट में जाकर चेक करें कि कितने Devices में आपका अकाउंट खोला हुआ है. इसके बाद आप गूगल अकाउंट में जाकर नेविगेशन पैनल में सिक्योरिटी ऑप्शन को चुनें. यहां आपको ‘Manage Device’ ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करते ही आपको ये दिख जाएगा कि आपका अकाउंट कितने डिवाइस पर खुला है और किस समय पर कौन सा डिवाइस एक्टिव है.
ऐसी स्थिति में कर दें लॉग-आउट
अगर इस लिस्ट में आपको कोई डिवाइस दिखे जिसको आप ना जानते हों तो जल्दी से वहां से अपना अकाउंट लॉग-आउट कर दें. क्योंकि ऐसा हो सकता है कोई आपका अकाउंट एक्सेस कर रहा हो और आपको बिना पता लगे आपकी इनफार्मेशन या पर्सनल डिटेल्स इकठ्ठा कर रहा हो. अगर आप इसको जल्द से जल्द चेक कर लॉग-आउट कर देते हैं तो अकाउंट हैक होने से बच सकता है और आपकी डिटेल्स भी लीक होने से बच सकती है. इसलिए हमेशा पर्सनल और ट्रस्टेड डिवाइस पर ही लॉग-इन करें और साथ ही बीच-बीच में अपने अकाउंट को रिव्यु करते रहें.
ये भी पढ़ें-
अब थर-थर कांपेगा चोर! Google के इस AI फीचर से फोन चोरी का डर खत्म, खुद हो जाएगा लॉक