iPhone में कौन-सा ऐप आपकी प्री-साइज लोकेशन देख रहा है ये ऐसे चेक करें
Location Access: सभी ऐप्स को लोकेशन एक्सेस देना हमारी प्राइवेसी को खत्म करता है और कोई भी हमारी लोकेशन जान सकता है.
![iPhone में कौन-सा ऐप आपकी प्री-साइज लोकेशन देख रहा है ये ऐसे चेक करें How to check which app is tracking your location in iPhone and how to turn it off iPhone में कौन-सा ऐप आपकी प्री-साइज लोकेशन देख रहा है ये ऐसे चेक करें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/30/8f43cece8255f24fbb1975d7423463fe1685413934328601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
How to turn off location access in iPhone: प्राइवेसी आज हमारे लाइफ में धीरे-धीरे कम होती जा रही है. सबकुछ मानों पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है. आज हम जब भी कोई नया ऐप डाउनलोड करते हैं तो ये ओपन होने से पहले ही लोकेशन का एक्सेस मांगता है. लोकेशन एक्सेस देने के बाद हम ऐप से जुड़ी सेवाएं ले लाते हैं. लेकिन लोकेशन को हमेशा ऑन रखना आज के समय में ठीक नहीं है क्योकि इससे कोई भी आपकी प्री-साइज लोकेशन जान सकता है. न सिर्फ लोग बल्कि ऐप्लिकेशन भी इससे आपको ट्रैक करती हैं और फिर उस हिसाब से आपको ads वगैरह दिखाई जाती हैं.
iPhone पर अगर आप ये देखना चाहते हैं कि आपने किस-किस ऐप को लोकेशन एक्सेस दिया हुआ है तो इस तरीका एकदम सिंपल है. इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी में आना है और लोकेशन सर्विस को चुनना है. यहां आपको वो ऐप्स दिखेंगे जो आपके लोकेशन को एक्सेस कर रहे हैं. आप आसानी से जिन ऐप्स को इस लिस्ट से हटाना चाहते हैं वो कर सकते हैं. आप या तो लोकेशन को ऑफ या टेम्पररी पॉज कर सकते हैं. यदि आप नहीं चाहते कि कोई ऐप आपकी लोकेशन जाने तो इसके लिए 'Never' का ऑप्शन लोकेशन एक्सेस में सेलेक्ट करें. केवल उन ही ऐप्स को कुछ समय तक लोकेशन एक्सेस दें जिन्हें इसकी जरूरत है जैसे कि Uber या कोई फूड डिलीवरी ऐप.
सितम्बर में लॉन्च हो सकता है iPhone 15
एपल अपने नए iPhone को सितम्बर में लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने iPhone 14 को पिछले साल सितम्बर सेकंड वीक में लॉन्च किया था. माना जा रहा है कि एपल इसी टाइम फ्रेम में नए iPhone को भी लॉन्च कर सकती है. नया फोन कुछ बदलावों के साथ आएगा जिसमे USB टाइप-सी चार्जर और हैप्टिक बटन्स होंगे. ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी 48MP का कैमरा इस बार बेस वेरिएंट में दे सकती है जो अब तक प्रो max वेरिएंट में देखने को मिलता था. लीक्स की माने, तो नया iPhone 80,000 रुपये से लेकर 1,30,000 रुपये के बीच लॉन्च हो सकता है.
यह भी पढ़ें:
Tecno ने लॉन्च किए 3 सस्ते स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेगा बेहतरीन कैमरा और दमदार प्रोसेसर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)