Facebook: बिना किसी ऐप के फ्री में ऐसे चेक करें कौन-कौन देख रहा है आपकी फेसबुक प्रोफाइल, ये है पूरा प्रोसेस
Facebook Stalking: क्या आपने कभी सोचा है कि कैसे पता करें कि आपकी फेसबुक प्रोफाइल को किसने विजिट किया है?
Facebook Tricks: फेसबुक सोशल मीडिया के सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म में से एक है जहां हम लोगों से जुड़ते हैं. यहां यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है, फेसबुक पर यूजर्स एक दूसरे के प्रोफाइल भी चेक करते हैं. जब कोई किसी की प्रोफाइल चेक करता है तो इसका कोई नोटिफिकेशन उस यूजर को नहीं जाता जिसकी प्रोफाइल चेक की जा रही है. क्या आपने कभी सोचा है कि कैसे पता करें कि आपकी फेसबुक प्रोफाइल को किसने विजिट किया है. लेकिन आप आसानी से इसका पता नहीं लगा सकते हैं? इसके लिए हम आज आपको ट्रिक बताने जा रहे हैं.
ये है चेक करने का पूरा प्रोसेस
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में facebok.com ओपन करें.
- इसके बाद अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें.
- जब आपकी प्रोफाइल खुल जाए तब पेज पर कहीं भी माउस का राइट बटन क्लिक करें.
- अब आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे. इनमें से 'View Page Source'को सिलेक्ट करना है.
- अब छोटे-छोटे शब्दों का डेटा स्क्रीन पर आ जाएगा. यहां 'CTRL+F' करना है. यह सर्च करने के लिए शॉर्टकट होता है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Smartphone: सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत में 33500 रुपये की कटौती, साथ में मिल रहे ये ऑफर
- अब आपके सामने टाइप करने का बॉक्स खुल जाएगा. यहां आपको 'BUDDY_ID' टाइप करना है.
- जैसे ही आप सर्च करेंगे तो 'BUDDY_ID' के बाद फेसबुक की काफी आईडी दिखाई देंगी. एक आईडी 15 डिजिट की होती है.
- यह आईडी उन लोगों की हैं जिन्होंने आपकी प्रोफाइल को विजिट किया है.
- अब आप उनका नाम और प्रोफाइल चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने इंटरनेट ब्राउजर में फेसबुक डॉट कॉम के साथ 15 डिजिट की फेसबुक आईडी (facebook.com/15-digit ID) डालकर एंटर कर देना है.
- अब आपके सामने स्क्रीन पर उस फेसबुक यूजर की पूरी प्रोफाइल आ जाएगी जिसने आपकी प्रोफाइल को विजिट किया था. आप इसका स्क्रीन शॉट ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: WhatsApp Tips: व्हाट्सऐप पर कैसे भेजें HD फोटो ताकि खराब न हो क्वालिटी, जानिए क्या हैं 3 स्टेप
iOS यूजर्स के लिए
- iOS यूजर्स के लिए यह आसान है. आपको बस अपने फेसबुक प्रोफाइल में जाना है.
- अब Privacy Settings में जाना होगा.
- यहां आपको 'Who Viewed My Profile' का ऑप्शन मिलेगा. यहां आप चेक कर पाएंगे कि किसने आपकी प्रोफाइल को विजिट किया है.