Tech Tips: आजकल हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है. कॉलिंग, चैटिंग और गेमिंग से अलग अब स्मार्टफोन का इस्तेमाल बैंकिंग, पर्सनल और प्रोफेशनल कामों के लिए भी किया जाता है. अब इसके ज्यादा इस्तेमाल से खतरे भी ज्यादा हो गए हैं. सबसे ज्यादा खतरा फोन के हैक होने का बना रहता है. क्योंकि फोन हैक होने की स्थिति में आप कंगाल तक हो सकते है. इसके अलावा, साइबर अपराधी आपके फोन में मौजूद डेटा का मिसयूज कर सकते हैं. वे आपको ब्लैकमेल करके पैसों की भी मांग कर सकते हैं. इस मुसीबत से बचने के लिए समय रहते एक्शन लेना जरूरी है, लेकिन ये तभी मुमकिन होगा जब आपको ये पता हो कि आपका फोन हैक हुआ भी है या नहीं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपका फोन हैक है या नहीं.
यह जानने के लिए कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं नीचे बताई गई बातों पर ध्यान दें.
- अगर आपके पास शॉपिंग या बैंकिंग ट्रांजेक्शन के मैसेज आ रहे हैं तो समझ लीजिए कि आपका फोन हैक हो चुका है. अपने स्मार्टफोन पर आने वाले हर मैसेज को ध्यान से पढ़ें. कई बार लोग इन्हें इग्नोर कर देते हैं. अगर आप इस तरह के मैसेज देखते हैं तो तुरंत अपने कार्ड व बैंक अकाउंट को ब्लॉक करा दें.
- अगर आपका फोन बार-बार बंद हो जाता है या री-स्टार्ट होता रहता है तो आपको सावधान होने की जरूरत है. एक्सपर्ट कहते हैं कि यह भी फोन हैक होने का लक्षण हैं. ऐसे में तुरंत डेटा बैकअप कर लें और फोन को फॉर्मेट मार दें.
- देखा गया है कि कई बार फोन हैक करने के बाद साइबर अपराधी फोन में मौजूद एंटी वायरस को बंद कर देते हैं. अगर फोन में मौजूद एंटी वायरस काम नहीं कर रहा है तो यह फोन हैक होने की ओर इशारा हो सकता है.
- अगर स्मार्टफोन काफी स्लो काम कर रहा है तो अलर्ट हो जाएं. यह भी फोन हैक होने की निशानी हो सकती है. दरअसल, कई मामलों में देखा गया है कि हैकर्स फोन हैक करके उसका इस्तेमाल बिटकॉइन माइनिंग के लिए करने लगते हैं और इसकी वजह से फोन हैंग होने लगता है.
यह भी पढ़ें-
Snapchat यूजर्स को मिलेगा बेहतर एक्सपीरियंस, दोनों कैमरे एक साथ कर पाएंगे इस्तेमाल
Reliance Industries AGM: Google के साथ मिलकर Jio तैयार करेगा सस्ते 5जी स्मार्टफोन्स