Photography Smartphone : आज कल स्मार्टफोन में ही इतने बढ़िया कैमरा आने लगे हैं कि अलग से कैमरा लेने की जरूरत महसूस नहीं होती है. कई लोग सोशल मीडिया पर स्मार्टफोन से ही, ऐसी फोटोग्राफी कर रहे हैं, जिसे देखकर लोग शॉक्ड हो जाते हैं. फोटोग्राफी बिलकुल प्रोफेशन लगती है. अगर आप भी फोटोग्राफी के लिए एक नया कैमरा स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि सही लेंस ही सारा फर्क ला सकता है. एक बढ़िया लेंस आपको डिटेल्ड और कलर परफेक्ट फोटो दे सकता है.  इन दिनों कई स्मार्टफोन कई लेंसों के साथ आते हैं. अब इतने सारे लेंस ऑप्शन के बीच आप अपनी फोटोग्राफी के लिए सही लेंस कैसे चुनेंगे? आइए इस खबर के जरिए हम आपको बताते हैं. 


अपनी फोटोग्राफी जरूरतों को पहचानें


अपनी फोटोग्राफी के लिए सही लेंस वाला स्मार्टफोन चुनने से पहले अपनी फोटोग्राफी की जरूरतों को पहचानना जरूरी है. आप किस तरह की तस्वीरें लेना चाहते हैं? क्या आप लैंडस्केप, पोर्ट्रेट, मैक्रो शॉट्स, या जिसमें दिलचस्पी रखते हैं? आप खुद से पूछिए कि आप क्या कैप्चर करना चाहते हैं? इन सवालों से जवाब आपको एक ऐसा लेंस चुनने में मदद करेंगे, जो आपके लिए लाजवाब होगा. 


लेंस के टाइप


अधिकांश स्मार्टफोन कम से कम दो लेंस के साथ आते हैं - एक स्टैंडर्ड लेंस और एक अल्ट्रा-वाइड लेंस. कुछ स्मार्टफोन टेलीफोटो लेंस, मैक्रो लेंस या मोनोक्रोम लेंस के साथ भी आते हैं. आइए इन सभी लेंस के काम काज के बारे में सरल भाषा में जानते हैं. 



  • स्टैंडर्ड लेंस: यह वह लेंस है जो आपके फोन के साथ डिफॉल्ट रूप से आता है. यह रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए बहुत अच्छा है. 

  • अल्ट्रा-वाइड लेंस: इस लेंस में स्टैंडर्ड लेंस की तुलना में व्यापक दृश्य क्षेत्र होता है, जिससे आप एक शॉट में अधिक व्यू कैप्चर कर सकते हैं. यह लैंडस्केप और आर्किटेक्चर फोटोग्राफी के लिए अच्छा विकल्प है.

  • टेलीफोटो लेंस: यह लेंस आपको इमेज क्वालिटी खोए बिना किसी सब्जेक्ट पर जूम इन करने की सुविधा देता है. यह पोर्ट्रेट और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के लिए बहुत अच्छा है.

  • मैक्रो लेंस: यह लेंस आपको अपने सब्जेक्ट को बेहद करीब से कैप्चर करने की सुविधा देता है. यह फूल की पंखुड़ियों या कपड़े की बनावट जैसे जटिल विवरणों को कैप्चर कर सकता है.


आप आप अपने काम के हिसाब से लेंस का चयन कर लें, और फिर उस पार्टिकुलर लेंस वाले फोन की तलाश करें. आपकी पसंद के लेंस वाला फोन मिल जाने पर आप शानदार तस्वीरें कैप्चर कर सकेंगे. 


यह भी पढ़ें - WhatsApp आपको देगा अपनी गलती सुधारने का मौका, लेकिन सिर्फ इतनी देर में काम पूरा करना होगा