Earbuds Cleaning Tips: अगर आप म्यूजिक (Music) सुनने का शौक रखते हैं और म्यूजिक(Music) सुनने के लिए ईयरबड्स (Earbuds) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता दें कि कई बार इनमें जमा होने वाली गंदगी इसे खराब भी कर सकती है या फिर इसकी साउंड क्वालिटी पर भी असर डाल सकती है. इयरबड्स (Earbuds) के अंदर काफी सारी जगह होने की वजह से इसमें गंदगी जमा होती रहती है और हमें पता भी नहीं चलता है. अगर आप भी अपने ईयरबड्स (Earbuds) की क्लीनिंग नहीं करते हैं लेकिन अब इसे साफ करना चाहते हैं तो आज हम आपको इनकी सफाई करने का तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी इयरबड्स (Earbuds) की लाइफ को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं और इसे एकदम फिट रख सकते हैं.


कॉटन बड्स (Cotton buds) से करें क्लीनिंग


कईं बार इयरबड्स (Earbuds) की सफाई करने के बाद भी इसके गहराई वाले हिस्सों से गन्दगी निकाल पाना मुश्किल होता है. ऐसे में इयरबड्स (Earbuds) की गहरी सफाई के लिए आप कॉटन बड्स (Cotton buds) का इस्तेमाल कर सकते हैं. कॉटन बड्स से ईयरबड्स (Earbuds) साफ करने पर इनमें किसी तरह की खराबी नहीं आएगी क्योंकि यह बहुत ही सॉफ्ट होते हैं. इयरबड्स (Earbuds) को तरीके से साफ करना बेहद जरूरी होता है अगर ऐसा ना किया जाए तो इनमें बड़ा डैमेज आ सकता है और यह हमेशा के लिए खराब हो सकते हैं. ऐसे में इनकी सफाई के लिए आपको कॉटन वाले बड्स का इस्तेमाल करना चाहिए.


लिक्विड क्लीनर का इस्तेमाल बिल्कुल न करें


ईयरबड्स(Earbuds) को साफ करने के लिए कभी भी लिक्विड क्लीनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि लिक्विड क्लीनर से सफाई करके भले ही आपको लगे कि आपने बहुत अच्छी साफ सफाई की है लेकिन आपको बता दें कि लिक्विड क्लीनर इनके अंदरूनी पार्ट्स में जा सकते हैं जिससे इनमें वॉटर डैमेज (Water Damage) की भी संभावना बनी रहती है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि यह खराब ना हो तो आपको इन्हे हमेशा सूखे कपड़े या कॉटन बड्स से ही साफ करना चाहिए. 


अगर आप इन टिप्स(Tips) को फॉलो करते हैं तो आपके बड्स (Buds) आसानी से साफ़ हो जाएंगे साथ ही साथ इनमें किसी तरह की कोई दिक्कत भी नहीं आएगी. अगर आप भी इयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी ये क्लीनिंग टिप्स (Cleaning tips) फॉलो करने चाहिए. ये बेहद ही कारगर और दमदार हैं जिनकी मदद से आप अपने इयरबड्स को सेफ रख सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


Samsung One UI 5.0: इन स्मार्टफोन्स को जल्द मिलेगा Android 13 अपडेट, जानें डिटेल


iPhone 13 Pro Max पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, ऑफर जान हो जाएंगे हैरान