Smartphone Tips: इस तरह से फोन बिलकुल न करें साफ, स्क्रीन हो जाएगी खराब
Smartphone Cleaning Tips: फोन पर हमेशा ही स्क्रीन गार्ड या स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाकर रखना चाहिए. इससे फोन पर धूल और गंदगी नहीं चिपकती है. इसके अलावा खरोंच आदि भी नहीं आती है.
Smartphone Screen Cleaning Tips: हम सभी अपने स्मार्टफोन (Smartphone) को इतना चाहते हैं कि उसे बार बार साफ करते रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप फोन को बार-बार गलत तरह से साफ करते हैं तो वो खराब भी हो सकता है. फोन को साफ करना जरूरी है, लेकिन सही तरीके से. इस खबर में आज हम आपको बताएंगे कि iPhone, Android या अन्य स्मार्टफोन को साफ और सुरक्षित रखने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
स्क्रीन प्रोटेक्टर का करें इस्तेमाल
फोन पर हमेशा ही स्क्रीन गार्ड या स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाकर रखना चाहिए. इससे फोन पर धूल और गंदगी नहीं चिपकती है. इसके अलावा खरोंच आदि भी नहीं आती है. फोन को खरीदते समय ही आपको उस पर स्क्रीन प्रोटेक्टर लगवा लेना चाहिए. साथ ही समय-समय पर स्क्रीन प्रोटेक्टर को भी साफ करते रहना चाहिए. स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाने से अगर आपका फोन गिर भी जाएगा तो उसकी स्क्रीन को नुकसान नहीं पहुंचेगा.
माइक्रोफाइबर क्लोथ का करें इस्तेमाल
माइक्रोफाइबर क्लोथ आपके फोन को साफ करने के लिए एक बेहतर ऑप्शन है. फोन से धूल या तेल को हटाने के लिए एक सूखा कपड़ा लें और उससे अपने फोन को साफ करें. यह माइक्रोफाइबर क्लोथ हो तो बहुत ही अच्छा रहेगा. किसी खराब कपड़े से फोन को साफ बिल्कुल नहीं करना चाहिए.
पेपर आधारित वाइप्स का न करें इस्तेमाल
फोन की स्क्रीन को किसी पेपर टावल और फेशियल टिश्यू या अन्य तरह के पेपर आधारित वाइप्स से बिल्कुल भी साफ नहीं करना चाहिए. इससे स्क्रीन पर स्क्रैच आ सकते हैं.
लिक्विड का न करें इस्तेमाल
आपको फोन की स्क्रीन या बैक पर भी किसी लिक्विड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. जब आपको लगे कि आपके फोन को स्टरलाइज करना बेहद ही जरूरी है तो एक छोटी स्प्रे बोतल में डिस्टिल्ड वॉटर और 70% आइसोप्रोपिल अल्कोहल को बराबर भर लें. फिर माइक्रोफाइबर क्लोथ (Microfiber Clothe) पर एक या दो बार स्प्रे करें. फिर, अपने फोन की स्क्रीन को या बैक पैनल को धीरे से साफ कर दें.
Tata Play का बेहद ही सस्ता प्लान, 249 रुपये में पाएं 203 चैनल
Facebook: अब भाषा नहीं बनेगी बाधा, फेसबुक वीडियो में ऐसे चालू करें अपनी भाषा का कैप्शन